Men's World Boxing Championships: प्री-क्वार्टर में पहुंचे दीपक, क्वार्टरफाइनल में हुसामुद्दीन की एंट्री

दीपक अपनी अगली बाउट में चीन के झांग जियामाओ से भिड़ेंगे

Update: 2023-05-08 07:56 GMT

दीपक भोरिया

तेजी से उभरते हुए भारतीय मुक्केबाज दीपक भोरिया (51 किग्रा) ने पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कजाकिस्तान के टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सकेन बिबोसिनोव को हराया और प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जबकि हसामुद्दीन (57 किग्रा) भी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में  पहुँच गए। इस बीच, सुमित (75 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92+ किग्रा) अपने-अपने मुकाबलों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

पहले दो राउंड में बंटे हुए फैसले से पीछे चल रहे दीपक अंतिम तीन मिनट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बाउट रिव्यू के बाद विजेता बनकर उभरे। दीपक को इस टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता अमित पंघाल की जगह चुना गया था। भारतीय खिलाड़ी ने 2021 विश्व चैंपियन बिबोसिनोव के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-2 से जीत दर्ज की। 

दीपक ने बाउट की शुरुआत थोड़े धीमे तरीके से की लेकिन उन्होंने जल्दी ही लय हासिल कर ली। उन्होंने विरोधी मुक्केबाज को कुछ अच्छे पंच लगाये लेकिन 2-3 से पिछड़ गये। दूसरे दौर में भी पिछड़ने के बाद दीपक ने तीसरे दौर में लय हासिल की और प्रतिद्वंद्वी मुक्केबाज को कुछ दमदार मुक्के जड़कर जजों को प्रभावित किया।

दीपक ने यादगार जीत दर्ज करने के बाद कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य बाउट की शुरुआत से ही धैर्य के साथ खेलना और अधिक से अधिक अंक जुटाना था। पहले दो दौर कठिन थे लेकिन मैंने संयम बनाये रख था और आक्रमण करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा था।’’

दीपक अपनी अगली बाउट में चीन के झांग जियामाओ से भिड़ेंगे और टूर्नामेंट में एक और बड़ी जीत दर्ज करना चाहेंगे।

दूसरी ओर, प्री-क्वार्टर में हुसामुद्दीन का सामना रूस के सैविन एडुअर्ड से हुआ। भारतीय मुक्केबाज़ ने शुरू से ही मुक्केबाज़ी पर अपना दबदबा बनाए रखा और कभी भी अपने प्रतिद्वंद्वी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने रूस के खिलाड़ी को तीनों दौर में पछाड़कर सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें बुल्गारिया के जेवियर इबनेज़ की चुनौती से पार पाना होगा।

सुमित ने चल रही आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने पहले बाउट में रूस के पावेल सोसुलिन का सामना किया और शानदार शुरुआत की। उन्होंने अपने शक्तिशाली मुक्कों से  अच्छा प्रभाव डाला और पहला राउंड 3-2 से जीत लिया और दूसरा राउंड उसी स्कोरलाइन से जीत लिया। हालांकि, लेकिन वह अंतिम दौर में गति को बनाए रखने में सक्षम नहीं थे और 1-3 के विभाजित फैसले में सोसुलिन से हार गए।

दूसरी ओर, नरेंद्र बेरवाल (92+ किग्रा) को पहले दौर से ही क्यूबा के फर्नांडो अर्ज़ोला के खिलाफ अपने पैर ज़माने के लिए संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पर कुछ भारी प्रहार करने की कोशिश की, लेकिन अर्ज़ोला मैच के तीनों राउंड में उनके लिए बहुत तेज साबित हुए और  भारतीय मुक्केबाज़ 0-5 सर्वसम्मत निर्णय से हार गए।

चल रहे टूर्नामेंट में 107 देशों के कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 538 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है। यह कार्यक्रम 1 मई से शुरू हुआ और 14 मई तक चलेगा।

Tags:    

Similar News