Men’s World Boxing Championships: सचिन ने जीत से की शुरुआत, गोविंद और नवीन हारे

दीपक (51 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा) और आकाश सांगवान (67 किग्रा) मंगलवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे

Update: 2023-05-08 18:28 GMT
sachin siwach boxing

सचिन सिवाच जीत के बाद 

  • whatsapp icon

भारतीय मुक्केबाज सचिन सिवाच (54 किग्रा) ने सोमवार को मोल्दोवा के सर्गेई नोवाक को आसानी से हराकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पूर्व विश्व युवा चैंपियन सचिन पहली बार सीनियर विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं। उन्होंने 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज करके ‘बेंथम वेट’ के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत के दो अन्य मुक्केबाज गोविंद साहनी (48 किग्रा) और नवीन (92 किग्रा) को जजों के सर्वसम्मत फैसले से हार का सामना करना पड़ा।

23 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज सचिन ने मुकाबला शुरू होते ही आक्रामक रवैया अपनाया और अपने प्रतिद्वंदी पर लगातार मुक्के बरसाए। सचिन ने अपनी लंबाई का फायदा उठाया और आसानी से पहला दौर अपने नाम किया। दूसरे दौर में भी सचिन ने नोवाक पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया और दनादन मुक्के जड़े। इस बीच उनका रक्षण भी मजबूत था तथा उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के आक्रमण से खुद को आसानी से बचाया।

पहले दो दौर में जीत दर्ज करने के बावजूद सचिन तीसरे और अंतिम दौर में सटीक हिट के साथ नोवाच पर छा गए और सभी जजों का फैसला उनके पक्ष में प्राप्त किया।अब प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता, शीर्ष वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान महमूद सबिरखान से होगा।

दूसरी ओर, नवीन (92 किग्रा) स्पेन के एमैनुएल रेयेस के खिलाफ 0-5 से हार गए। भारतीय मुक्केबाज को पहले दौर में लय में आने में मुश्किल हुई और वह दूसरे दौर में भी अपने पैर नहीं जमा सके। नवीन ने अंतिम दौर में खेल में वापस आने के लिए बहुत कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और भारतीय मुक्केबाज बाउट हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

गोविंद साहनी (48 किग्रा) को भी जॉर्जिया के शीर्ष वरीय सखिल अलखवरदोवी के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाज़ अपने पैर नहीं जमा पा रहे थे और जॉर्जियाई मुक्केबाज़ उनके लिए बहुत तेज़ थे। पूरे बाउट के दौरान उन्होंने गोविंद को दूर रखा। 2021 विश्व चैम्पियनशिप में भी साहनी इसी मुक्केबाज से हार कर बाहर हुए थे।

दीपक (51 किग्रा), निशांत देव (71 किग्रा) और आकाश सांगवान (67 किग्रा) मंगलवार को अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरेंगे। दीपक (51 किग्रा) का सामना चीन के जियामाओ झांग से होगा जबकि निशांत देव का सामना फलस्तीन के निदाल फोकाहा से होगा। आकाश सांगवान कजाकिस्तान के दुलत बेकबाउव के खिलाफ खेलेंगे।

चल रहे टूर्नामेंट में 107 देशों के कई ओलंपिक पदक विजेताओं सहित 538 मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है।

Tags:    

Similar News