Begin typing your search above and press return to search.

मुक्केबाजी

एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर: पांच भारतीय मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक टिकट से एक जीत दूर

एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर: पांच भारतीय मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक टिकट से एक जीत दूर
X
By

Press Trust of India

Updated: 21 April 2022 7:37 PM GMT

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) और एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता आशीष कुमार (75 किग्रा) ने गुरुवार को यहां महाद्वीपीय ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। मनीष को ताईवान के चु एन लाई पर 5-0 से जीत दर्ज करने में कोई समस्या नहीं हुई। अब राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष का सामना मंगोलिया के तीसरे वरीय चिंगजोरिग बातारसुख से होगा। बातारसुख ने पापुआ न्यू गिनी के जोन उमे को पराजित किया। वहीं सुबह के सत्र में आशीष ने किर्गीस्तान के चौथी वरीयता प्राप्त ओमुरबेक बेकजीगिट पर एकतरफा मुकाबले में 5-0 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया के मिखाइल राबर्ड मुसकिता से होगा।

मुसकिता ने न्यूजीलैंड के रेयान स्कीफी को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। आशीष अगर सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे तो उनकी जुलाई अगस्त में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में जगह पक्की हो जाएगी। बुधवार को महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और साक्षी चौधरी (57 किग्रा) ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। सिमरनजीत ने कजाखस्तान की रिम्मा वोलोसेंको को 5-0 से जबकि साक्षी ने थाईलैंड की निलावान टेकसुएप को 4-1 से हराया। इनके अलावा सचिन कुमार ने भी 81 किग्रा भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

यह भी पढ़ें: एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर: गौरव सोलंकी ने प्री क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

Next Story
Share it