Badminton World Championships: भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु का क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आन सी-यंग से होगा सामना

विश्व चैंपियनशिप का आयोजन टोक्यो में 21 से 28 अगस्त के बीच किया जाएगा।

Update: 2022-08-11 11:38 GMT

जापान के टोक्यो में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के ड्रा की घोषणा करते हुए विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बताया कि विश्व चैंपियन और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का क्वार्टरफाइनल मुकाबले में कोरिया की आन सी-यंग से सामना होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिंधु को दूसरे दौर में एशियाई चैंपियन चीन की वांग जी यी और क्वार्टर फाइनल में कोरिया की आन सी-यंग का मुकाबला करना होगा।

खास बात है कि दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने पांच बार कोरियाई खिलाड़ी का सामना किया है और पांचों बार उन्हें हार मिली।

सिंधु के अलावा साइना नेहवाल को ड्रा के दूसरे हाफ हिस्से  में रखा गया है और पहले दौर में उनका सामना हांगकांग की चियुंग न्यान यी से होगा। वहीं पिछले सत्र के पुरुष पदक विजेता श्रीकांत, लक्ष्य सेन और प्रणय को ड्रा के पहले हाफ हिस्से में रखा गया जिसका मतलब है कि उनमें से एक खिलाड़ी ही सेमीफाइनल तक पहुंच पाएगा। श्रीकांत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए मलेशिया के ली जी जिया की चुनौती का सामना करना होगा जबकि प्रणय का मैच दूसरे राउंड में पूर्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा से होगा।

बता दें विश्व चैंपियनशिप का आयोजन टोक्यो में 21 से 28 अगस्त के बीच किया जाएगा, यह आयोजन पहली बार जापान में आयोजित हो रहा हैं।

Tags:    

Similar News