थॉमस कप में भारतीय टीम ने कनाडा की टीम को 5-0 से धूल चटाई, टीम ने जीते सभी मैच

टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सभी ने अपने अपने मैच जीते

Update: 2022-05-10 10:15 GMT

थॉमस कप में भारतीय पुरुष टीम

भारतीय पुरुष टीम का बैडमिंटन के थॉमस कप में दमदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने लगातार दूसरे दिन अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने जर्मनी के बाद कनाडा की टीम को 5-0 से हराया। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सभी ने अपने अपने मैच जीते। कनाडा के सभी खिलाडी भारतीय खिलाड़ियों के सामने पस्त नज़र आये। यही कारण रहा कि कनाडा टीम का एक भी खिलाडी कोई मैच नहीं जीत पाया और टीम 5-0 से मैच हार गयी।

दिन के पहले मैच में भारतीय खिलाडी किदांबी श्रीकांत का सामना कनाडा के खिलाडी ब्रायन यांग से हुआ। जहां भारतीय खिलाडी ने एक रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 20-22, 21-11, 21-15 से हराया। इस मैच के बाद मेंस डबल्स मुकाबले में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जेसन एंथोनी हो-शु और केविन ली की जोड़ी का सामना किया। जहां भारतीय जोड़ी ने कनाडा की जोड़ी को सीधे गेम में 21-12, 21-11 से हराया। ये मुकाबला 29 मिनट तक खेला गया।

वही दिन के दूसरे सिंगल्स मुकाबले में वर्ल्ड रैंकिंग में 23वें स्थान पर काबिज भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणॉय ने बी आर संकीर्थ को सीधे गेम में 21-15, 21-12 से शिकस्त दी। इसके बाद दूसरे डबल्स मुकाबले में कृष्णा प्रसाद गर्गा और विष्णु वर्धन गौड़ पंजला ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में डोंग एडम और नाइल याकुरा को सीधे गेम में 21-15, 21-11 से मात दी। इसके अलावा मेंस सिंगल्स मुकाबले में प्रियांशु राजावत ने विक्टर लाई को 21-13, 20-22, 21-14 से हराया। अब पुरुष टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच चीनी ताइपे के खिलाफ खेलेगी। जहां भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

Tags:    

Similar News