थाॅमस कप के अंतिम ग्रुप स्टेज में भारत को चीनी ताईपे ने हराया

भारत की ओर से किदांबी श्रीकांत और प्रणय ही अपना मैच जीत सके

Update: 2022-05-11 17:59 GMT

किदांबी श्रीकांत

 बैकाॅक में चल रहे थाॅमस कप के अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय पुरुष टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। बुधवार को अंतिम ग्रुप मैच में भारतीय टीम को चीनी ताईपे की टीम ने 3-2 से शिकस्त दे दी। भारत की ओर से किदांबी श्रीकांत और प्रणय ही अपना मैच जीत सके। जबकि बाकी सभी खिलाड़ी अपने अपने मैच हार गए। हालांकि भारतीय टीम ने पहले ही क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई कर लिया था। जिसके कारण इस मैच के रिजल्ट का असर भारत के क्वालीफिकेशन पर नहीं पड़ा।

आज के पहले मुकाबले में भारत की ओर से लक्ष्य सेन मैदान में उतरे। जिन्हें चीनी ताईपे के खिलाड़ी चाउ टिएन चेन के खिलाफ एक घंटा और 20 मिनट चले मुकाबले में 19-21 21-13 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। जिससे चीनी ताईपे की टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोडी मैदान में चीनी जोड़ी ली यैंग और वैंग ची लिन के सामने उतरी। लेकिन उन्हें भी 11-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। जिससे भारत 0-2 से पिछड़ गया।

इसके तीसर से मुकाबले में जरूर भारतीय टीम ने वापसी की। भारत के बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत ने चीनी ताईपे के जू वेई वैंग को 53 मिनट में 21-19 21-16 से हराकर भारत की उम्मीद बरकरार रखी। लेकिन दूसरे युगल मुकाबले में भारत के अर्जुन और ध्रुव की जोड़ी को चीनी ताईपे की जोड़ी ल्यु चिंग याओ और चैंग पो हैन के खिलाफ 17-21 21-19 19-21 से शिकस्त मिली। जिसके बाद चीनी ताईपे की टीम ने मैच में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली।

इसके बाद अंतिम मुकाबले में दुनिया के 23 नंबर के खिलाड़ी प्रणय ने  दुनिया के 119वें नंबर के खिलाड़ी ल्यु चिया हैंग के खिलाफ 21-18 17-21 21-18 से जीत दर्ज की । जिससे भारत ने मैच 1-4 से गंवा दिया। हालांकि इस मैच के रिजल्ट का असर भारत के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं रहा। क्योंकि भारत ने अपने पहले दो मैच जीतकर पहले ही क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब भारतीय पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ताकि टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ सके। 

Tags:    

Similar News