थाईलैंड ओपन में भारत को लगा तगड़ा झटका, भारत की दिग्गज स्टार सेमीफाइनल में हारकर हुई बाहर

इसके पहले सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में अकाने यामागुची के खिलाफ 21-15, 20-22, 21-13 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी

Update: 2022-05-21 10:14 GMT

पीवी सिंधु

बैकाॅक में चल रहे थाईलैंड ओपन में शानिवार के दिन भारत को तगड़ा झटका लगा। जहां भारत की दिग्गज बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु टूर्नामेंट के सेमीफइनल में चीन की खिलाड़ी चेन यु फेई से सीधे सेटों में 17-21, 16-21 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। सिंधु ने अब तक टूर्नामेंट में बड़ा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया था। जिसे देखकर लग रहा था कि सिंधु एक बार फिर भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएगी।

सेमीफाइनल में सिंधु का सामना चीन की ओलंपिक चैंपियन चेन यु फेई से हुआ। जहां इस चीनी खिलाड़ी ने सिंधु को कोई मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहले सेट में 17 अंक हासिल किए और दूसरे सेट में 16 अंक हासिल किए। सिंधु पूरे मैच में चीनी खिलाड़ी के आगे संघर्ष करती नजर आयी। जिसके कारण वें मुकाबला 21-17, 21-16 से हार गई।

इसके पहले सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी जापान की बैडमिंटन स्टार अकाने यामागुची के खिलाफ 21-15, 20-22, 21-13 से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यह मुकाबला 51 मिनट तक चला था और कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज की थी।

Tags:    

Similar News