उबेर कप के बाद पीवी सिंधु ने की जबरदस्त वापसी, थाईलैंड ओपन के सेमी फाइनल में बनाई जगह
क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-15 20-22 21-13 से हराया
पीवी सिंधु
उबेर कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने एक बार फिर बैडमिंटन कोर्ट पर दमदार वापसी कर ली है। सिंधु ने शुक्रवार को दमदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं इसके अलावा थाॅमस कप विजेता टीम के के श्रीकांत ने अपने प्रतिद्वंद्वी को वॉकओवर दे दिया है। वहीं, माल्विका बंसोड़ सहित 6 शटलर हारकर बाहर हो गए। इनमें पूर्व चैंपियन साइना नेहवाल, आकर्षि कश्यप, एचएस प्रणय, साई प्रणीत और सौरभ वर्मा शामिल हैं।
क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने जापान की अकाने यामागुची को 21-15 20-22 21-13 से हराया। इस जीत के साथ यामागुची पर सिंधु की जीत का रिकॉर्ड 14-9 हो गया है। दोनों के बीच अब तक 23 मुकाबले हो चुके हैं। छठीं वरीय सिंधु ने मौजूदा विश्व चैंपियन के खिलाफ जीत से शुरुआत की। उन्होंने पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया। हालांकि जापानी खिलाड़ी ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और 22-20 से जीत दर्ज की। लेकिन आखिरी और निर्णायक गेम को सिंधु ने 21-13 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। यह मैच 51 मिनट चला।
महिला सिंगल्स के पहले दौर में साइना को कोरिया की किम गा-एयूम के खिलाफ 21-11, 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मालविका ने मारिया उलटीना को तीन गेम तक चले मुकाबले में 17-21, 21-15, 21-11 से शिकस्त दी। अश्मिता को वर्ल्ड की नंबर सात शटलर थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन के हाथों 10-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि आकर्षी कश्यप भी कनाडा की मिशेल ली के खिलाफ मुकाबले में 13-21, 18-21 से हारकर प्रतियोगिता से पहले ही राउंड में बाहर हो गईं।