Swiss Open: त्रिसा और गायत्री स्विस ओपन महिला युगल पहले दौर से बाहर

मालविका बंसोड़ ने महिला एकल मुकाबले के मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई किया

Update: 2023-03-22 10:17 GMT

त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद

आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप सेमीफाइनल तक पहुंची भारत की त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग के पहले दौर से बाहर हो गई।

त्रिसा और गायत्री को दूसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की अप्रियानी राहायू और सिति फाडिया सिल्वा ने 21-14, 21-14 से हराया । पिछले सप्ताह आल इंग्लैंड चैम्पियस्विस ओपननशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए त्रिसा और गायत्री सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

इस बीच मालविका बंसोड़ ने महिला एकल मुकाबले के मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई किया। मालविका ने महिला क्वालीफाइंग दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-17, 21-7 से हराया।

सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी ने भी पाउला लिन काओ होक और लॉरेन लैम को 21-15 15-21 21-18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई। रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने जर्मनी के पैट्रिक शीएल और फ्रांसिस्का वोल्कमैन पर 21-17 15-21 21-18 से जीत से मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की।

मीराबा लुवांग मेइसनाम और प्रियांशु राजावत हालांकि मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना सके। रोहन कपूर और बी सुमीत रेड्डी भी पुरूष युगल क्वालीफाइंग दौर में ही हार गए।

इस बीच, भारत की अनुभवी युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा अपने मिश्रित युगल और महिला युगल क्वालीफिकेशन दोनों मैच हार गईं।

मिश्रित युगल क्वालीफायर में अश्विनी पोनप्पा, सुमित बी रेड्डी की जोड़ीदार, चीनी ताइपे के चिउ सियांग-चीह और लिन जिओ मिन से 22-20, 21-12 से हार गए। अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो महिला युगल क्वालीफ़ायर में चीन की डू यू और शिया यू टिंग से 21-19, 21-15 से हार गईं।

देर रात एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की पुरुष युगल जोड़ी मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में जापान के अकीरा कोगा और ताइची सैटो से 21-17, 18-21, 11-21 से हार गई।

Tags:    

Similar News