Swiss Open: सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, युगल स्पर्धा में जीता भारत का पहला स्विस ओपन खिताब

फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को हराकर यह खिताब जीता हैं।

Update: 2023-03-26 12:14 GMT

भारत की स्टार पुरुष युगल जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्विस ओपन सुपर सीरीज 300 टूर्नामेंट के युगल स्पर्धा का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। यह पहली बार है जब सात्विक-चिराग ने स्विस ओपन का खिताब जीता हैं।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने चीन के रेन जियांग यु और टान कियांग को 54 मिनट में 21-19, 24-22 से हराकर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सात्विक और चिराग की जोड़ी ने ओंग यू सिन और टियो ई यी की तीसरी वरीयता प्राप्त मलेशियाई जोड़ी को 21-19 17-21 21-17 से पराजित किया था। और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

भारतीय जोड़ी के लिये यह पांचवां विश्व टूर खिताब है जिन्होंने पिछले साल इंडिया ओपन और फ्रेंच ओपन भी जीता था । इससे पहले 2019 में थाईलैंड ओपन और 2018 में हैदराबाद ओपन जीता था। सात्विक और चिराग ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था ।

इससे पहले भारत के लिये पी वी सिंधू (2022), साइना नेहवाल (2011 और 2012) , किदाम्बी श्रीकांत (2015 ) और एच एस प्रणय (2016 ) स्विस ओपन खिताब जीत चुके हैं।

Tags:    

Similar News