सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन: तेलंगाना के निशांत भूक्या व ओडिशा की तन्वी पात्री ने जीता एकल खिताब

उत्तर प्रदेश की एकमात्र उम्मीद दिव्यांशी गौतम को उपविजेता की ट्राफी मिली

Update: 2022-11-23 16:52 GMT

बालिका एकल वर्ग के पदक विजेता 

ओडिशा की तन्वी पात्री ने लखनऊ में आयोजित योनेक्स सनराईज 34वीं सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में बालिका एकल में उत्तर प्रदेश की एकमात्र उम्मीद दिव्यांशी गौतम को सीधे गेम में 21-7, 21-10 से मात देकर बालिका नेशनल चैंपियन होने का गौरव हासिल किया। दूसरी ओर अपना पहला नेशनल खेल रही दिव्यांशी को उपविजेता की ट्राफी मिली।

बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाल में बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबलों में चौथी वरीय तेलंगाना के निशांत भूक्या ने बालक एकल खिताब जीता। इसके बाद खेले गए युगल मुकाबलों मे तमिलनाडु की लक्ष्य एनडी व दीक्षा एसआर ने बालिका और मणिपुर के मार्टिन इनगुदम व रिशव नागनोम ने युगल खिताब जीता।

बालिका एकल के 22 मिनट चले फाइनल मुकाबले में आठवीं वरीय तन्वी ने यूपी की अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहतर फिटनेस दिखाई और बालिका एकल खिताब अपने नाम कर लिया। ओडिशा की तन्वी ने जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें अपनी पहली नेशनल चैंपियनशिप में ही नेशनल खिताब जीतने की खुशी है और मैने फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। अब मेरा ध्यान आगामी टूर्नामेंटों पर है।

Full View

बालक एकल के फाइनल में 11वीं वरीय आंध्र प्रदेश के अखिल रेड्डी बोपा और चौथी वरीय तेलंगाना के निशांत भूक्या के बीच 44 मिनट चले मैराथन मुकाबले में निशांत ने 19-21, 21-12, 22-20 से जीत दर्ज की।

बालिका युगल के फाइनल में शीर्ष वरीय तमिलनाडु की लक्ष्य एनडी व दीक्षा एसआर चैंपियन बने। इस जोड़ी ने सातवीं वरीय तेलंगाना की आराध्या रेड्डी हनुमैया गारी व अवनी रेड्डी हनुमैया गारी को 20 मिनट चले मुकाबले में 21-6, 21-8 से हराया। बालक युगल के फाइनल में मणिपुर के मार्टिन इनगुदम व रिशव नागनोम ने दूसरी वरीय तमिलनाडु के मोहित दर्शन महेश कुमार व योगेश्वरन एस को 37 मिनट चले मुकाबले में 22-20, 23-21 से हराकर खिताब जीता।

परिणाम:

बालिका एकल: तन्वी पात्री - दिव्यांशी गौतम  21-7, 21-10 

बालक एकल: निशांत भूक्या - अखिल रेड्डी बोपा 19-21, 21-12, 22-20

बालिका युगल: लक्ष्य एनडी व दीक्षा एसआर - आराध्या रेड्डी हनुमैया गारी व अवनी रेड्डी हनुमैया गारी 21-6, 21-8 

बालक युगल: मार्टिन इनगुदम व रिशव नागनोम - मोहित दर्शन महेश कुमार व योगेश्वरन एस 22-20, 23-21

Tags:    

Similar News