सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स में की विजयी शुरुआत, प्रणय और प्रणीत ने भी अपने अपने मुकाबले जीते

सिंधु ने पहले दौर में चीन की खिलाड़ी को दी शिकस्त

Update: 2022-07-06 12:08 GMT

पीवी सिंधु

मलेशिया के कुआलालांपुर के एक्सियाटा एरिना में चल रहे मलेशिया मास्टर्स 2022 में बुधवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने टूर्नामेंट अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। जहां 57 मिनट तक चले मुकाबले में सिंधु ने चीन की ही बिंग जिओ को 21-13, 17-21, 21-15 से करारी शिकस्त दी। अब सिंधु का सामना दूसरे दौर में दुनिया की 47वें नंबर की इंडोनेशिया की कुसुमा वर्दानी और विश्व की कांस्य पदक विजेता चीन की झांग यी मान के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

मैच के पहले गेम की शुरुआत में ही सिंधु ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए और विरोधी खिलाड़ी पर दबदबा कायम करना शुरू कर दिया था। सिंधु ने गेम में 12-4 की लंबी बढ़त बना ली और जिओ को गेम में वापसी करने का कोई भी मौका नहीं दिया। सिंधु ने पहले गेम को 21-13 से अपने नाम कर लिया।

इसके बाद दूसरे गेम में जियो ने शुरुआती बढ़त बनाते हुए स्कोर 11-7 कर दिया। लेकिन जल्द ही सिंधु ने बेहतरीन खेल की बदौलत स्कोर की बराबरी कर ली। दोनों बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन जिओ ने 21-17 से दूसरे गेम को जीत लिया।

इसके तीसरे और निर्णायक सेट के रोमांचक मुकाबले में सिंधु ने चीन की बैडमिंटन खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी। भारतीय शटलर ने गेम में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 10-3 से बढ़त बना ली। इसके बाद जिओ की गेम में वापसी की सभी कोशिशें नाकाम रहीं। सेट में सिंधु शुरू से ही चीनी शटलर पर हावी रहीं और इस गेम में 21-15 से जीत हासिल कर मैच 21-13, 17-21, 21-15 से मैच अपने नाम कर लिया। 

वही पुरुष एकल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने केविन कॉर्डन को सीधे गेम में 21-8,21-9 से हराया और अगले राउंड में जगह बनाई। उनके अलावा पुरुष एकल के अन्य मुकाबले में भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप ने इंडोनेशिया के बैडमिंटन खिलाड़ी टॉमी सुगियार्तो ने 21-16, 16-21, 21-16 से हराया।  एचएस प्रणय ने भी फ्रांस के खिलाडी ब्राइस लेवरडेज को 21-19, 21-14 से हराया 

Tags:    

Similar News