मंगलवार से शुरू होगा मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट, सिंधु - प्रणय से होगी खिताब की उम्मीद

मलेशिया मास्टर्स का यह 13वां संस्करण

Update: 2022-07-04 13:44 GMT

एचएस प्रणय

मंगलवार से मलेशिया के कुआलालांपुर के एक्सियाटा एरिना में बैडमिंटन का एक और प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर्स शुरू होने जा रहा है। यह मलेशिया मास्टर्स का 13वां संस्करण है। कोरोना वायरस के कारण साल 2021 में इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जा सका था। प्रतियोगिता के 13वें संस्करण की शुरुआत 5 जुलाई से होगी, जबकि 10 जुलाई को इसके फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। भारत की ओर से 7 एकल खिलाड़ी और 5 युगल जोड़ी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करेंगी। महिला एकल स्पर्धा में पूर्व विश्व चैंपियन और विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में सातवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु और साइना नेहवाल भारतीय अभियान की अगुवाई करेंगी। 

पहले दौर में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु के सामने बिंग जियाओ की चुनौती होगी। इस खिलाड़ी ने पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में सिंधु को बाहर का रास्ता दिखाया था। पीवी सिंधु ने इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 खिताब जीते हैं, वहीं प्रणय खिताब जीतने के पांच साल के लंबे इंतजार को खत्म करने के लिए बेताब हैं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु विश्व टूर स्पर्धाओं के क्वार्टर और सेमीफाइनल में लगातार पहुंच रही हैं, लेकिन शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ वह थोड़ी कमजोर दिख रही हैं।

वही पुरूष सिंगल्स वर्ग में एचएस प्रणय और बी साई प्रणीत भारत का नेतृत्व करेंगे। भारत के दो दिग्गज शटलर - लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत ने पहले ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष जोड़ी भी मलेशिया मास्टर्स में प्रतिस्पर्धा नहीं करेगी।

Tags:    

Similar News