French Open: सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, ताइवान के याओ-यांग को हराकर जीता फ्रेंच ओपन

सात्विक-चिराग की जोड़ी आज 1983 में पार्थो गांगुली और विक्रम सिंह के बाद फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल टीम बन गई

Update: 2022-10-30 19:59 GMT

भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने रविवार ने 2022 में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए ताइवान के लू चिंग याओ-यांग पो हान को हराकर बैडमिंटन फ्रेंच ओपन पुरुष युगल ख़िताब जीत लिया है। करीब 48 मिनट तक छाए मुक़ाबले में भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन 21-13, 21-19 करते हुए यह खिताब जीता है।

2019 में भी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में सात्विक और चिराग की जोड़ी फाइनल में पहुंची थी लेकिन वे खिताब से चूक गई थी। इस दौरान वे उपविजेता रहे थे और वे मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशियाई जोड़ी से हार गए थे। वहीं सात्विक-चिराग की जोड़ी आज 1983 में पार्थो गांगुली और विक्रम सिंह के बाद फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल टीम बन गई।

इससे पहले सात्विक और चिराग ने शुक्रवार को पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की विश्व की नंबर एक जोड़ी को हराया था। चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ियों ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को 49 मिनट में 23-21, 21-18 से मात दी थी।

क्वार्टर फाइनल में भारतीय जोड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए सेमीफाइनल मैच उनके लिए आसान माना जा रहा था। मैच में हुआ भी ऐसा ही और भारतीय खिलाड़ियों ने आसानी से जीत हासिल कर ली। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन भारतीय जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने चोई सोल गयू और किम वोन हो की कोरियाई जोड़ी को सीधे गेम में 21-18 21-14 से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई थी।

Tags:    

Similar News