मलेशिया ओपन में साइना और श्रीकांत के हाथ लगी निराशा, पहले दौर से हुए बाहर

साइना और श्रीकांत के अलावा आकर्षि कश्यप के हाथ भी हार लगी। वह भी पहले दौर से बाहर हो गई।

Update: 2023-01-10 08:45 GMT

भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत को मलेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा और बाहर हो गए। साइना का मुकाबला चीन की खिलाड़ी हान यूइ से हुआ, जहां हान यूइ ने भारतीय खिलाड़ी को 21-12, 17-21, 21-12 से हरा दिया।

साइना पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रही हैं, हालाकि चोट भी एक कारण है जिस वजह से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, और निराशा के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। इस हार के बाद साइना विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

वहीं किदांबी श्रीकांत का सामना जापान के गैर वरीय केंता निशिमोतो से हुआ। जापानी खिलाड़ी ने श्रीकांत को 21-19, 21-14 से करारी शिकस्त दी। विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता श्रीकांत ने मैच की शुरुआत में विरोधी को टक्कर देने का अच्छा प्रयास किया लेकिन वह टिक न पाए और हार का बाहर हो गए।

साइना और श्रीकांत के अलावा आकर्षि कश्यप के हाथ भी हार लगी। आकर्षि को चीनी ताइपै की वेन चि सू से 10-21, 8-21 से हराया और वह भी पहले दौर से बाहर हो गई।

Tags:    

Similar News