एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का हुआ मेडल पक्का, सेमी फाइनल में बनाई जगह

अब सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला जापान की शीर्ष वरीय अकाने यामागुची से होगा।

Update: 2022-04-29 14:30 GMT

पीवी सिंधु

इन दिनों फिलिपींस के मनीला में एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप चल रही है, जहां शुक्रवार को दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने क्वाटर फाइनल में चीनी की बिंग जियाओ को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर सेमफिनॉल मेंजगह बनाई। पीवी सिंधु ने चौथी वरीयता प्राप्त चीनी की बिंग जियाओ को 21-9, 13-21, 21-19 से हराकर सेमी फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ पीवी सिंधु का इस टूर्नामेंट में भी मेडल पक्का हो गया है। अब सिंधु का सेमीफाइनल में मुकाबला जापान की शीर्ष वरीय अकाने यामागुची से होगा।

1 घंटे 16 मिनट चला मुकाबला

क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद की सिंधु ने चीनी की खिलाडी को 1 घंटे 16 मिनट में हराया। दोनों के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। जहा मैच में सिंधु ने पहले सेट में बिना समय गंवाए 11-2 की बढ़त बना ली और 21-9 से मैच खत्म कर 1-0 से जीत दिला दी। लेकिन दूसरे सेट में बिंग जिओ ने वापसी करने के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। बिंग ने पहले हाफ तक 6-4 की बढ़त बना ली थी। फिर आखिरी समय लगातार 5 अंक लेकर 19-12 की बढ़त बना ली और अंत में 21-13 से मैच जीतते हुए मुकाबला बराबरी पर ला दिया।

अंतिम सेट में आया मैच रिजल्ट

तीसरे और निर्णायक सेट में शुरूआत में ही पीवी सिंधु क्रॉस कोर्ट स्मैश खेलते हुए बिंग पर अटैक किया। एक समय दोनों के मुकाबला 2-2 की बराबरी पर था, लेकिन सिंधु ने ब्रेक तक 11-5 से बढ़त हासिल की। बिंग जियाओ ने हालांकि ब्रेक के बाद वापसी करने की कोशिश की। उस समय मैच रोमांचक मोड़ तक भी गया। सिंधु एक समय 15-9 से आगे थी, लेकिन फिर अंक 16-15 पर पहुंच गए। इसके बाद सिंधु 18-16 से आगे थी और उन्होंने 3 मैच प्वाइंट हासिल कर मैच 21-१९ से जीत लिया और इसी के साथ सिंधु ने 21-9, 13-21, 21-19 ने मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय पुरुष जोड़ी हुई बाहर

भारत की और से अब मेडल की उम्मीद सिर्फ सिंधु से है। भारत की जहा एक और मैडल पाने की ख़ुशी मिली जबकि दूसरी पुरुष युगल में भारत को निराशा भी हाथ लगी। जहां दिन के एक अन्य मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया की आरोन चिया और सोह वोई यिक की जोड़ी ने पुरुष युगल मुकाबले में भारत के सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को 12-21 21-14 21-16 से हराया।

Tags:    

Similar News