प्रणय ने बैडमिंटन की ताजा रैकिंग में टाॅप 20 में बनाई जगह

प्रणय अब टाॅप 20 में लक्ष्य सेन (10वें) और किदांबी श्रीकांत (11वें) के बाद तीसरे भारतीय पुरुष शटलर हैं

Update: 2022-07-06 08:28 GMT

 एच एस प्रणय

मंगलवार को बैडमिंटन में एच एस प्रणय को ताजा जारी रैकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ। जहां प्रणय ने मंगलवार को टाॅप 20 रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया। प्रणय ने पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने देश को थाॅमस कप को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। प्रणय अब टाॅप 20 में लक्ष्य सेन (10वें) और किदांबी श्रीकांत (11वें) के बाद तीसरे भारतीय पुरुष शटलर हैं। वही आपको बता दें कि प्रणय 2018 में करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवीं रैंकिंग पर पहुंचे थे।

वही दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु नवीनतम रैंकिंग में सातवें जबकि दिग्गज साइना नेहवाल 24वें स्थान पर बनीं हुई है। उनके अलावा अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों में 2014 राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप मलेशिया ओपन सुपर 750 स्पर्धा में दूसरे दौर के शानदार प्रदर्शन के दम पर तीन स्थान के सुधार के साथ 36वें पायदान पर पहुंच गये।

उनके अलावा चिराग शेट्टी एवं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी पुरुष युगल रैंकिंग में आठवें स्थान पर बनी हैं, जबकि अश्विनी पोनप्पा एवं एन सिक्की रेड्डी की महिला युगल टीम एक पायदान नीचे खिसक कर 24वें स्थान पर हैं। वर्मा बंधु समीर और सौरभ - दुनिया के शीर्ष 50 में शामिल अन्य दो भारतीय खिलाड़ी है, जहां समीर 29वें और सौरभ 44वें स्थान पर है। 

Tags:    

Similar News