Malaysia Masters: पीवी सिंधु-एचएस प्रणय सेमीफाइनल में, किदाम्बी श्रीकांत हारे

एचएस प्रणय का सेमीफाइनल में सामना क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा से होगा

Update: 2023-05-26 08:30 GMT

एचएस प्रणय और पीवी सिंधु

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए। छठी वरीयता प्राप्त सिंधु ने निचली रैंकिंग वाली झांग को 21-16, 13-21, 22-20 से मात दी। वहीं प्रणय ने जापान के केंता निशिमोतो को 25-23, 18-21, 21-13 से हराया। 

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु ने 18वीं रैंकिंग वाली झांग से आल इंग्लैंड ओपन के अंतिम 32 दौर में मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया। सिंधु का सेमीफाइनल में सामना दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का से होगा जिसने चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त यि झि वांग को 21-18, 22-20 से मात दी। ग्रेगोरिया ने अप्रैल में मैड्रिड स्पेन मास्टर्स फाइनल में सिंधु को सीधे गेम में हराया था। उसके खिलाफ हालांकि सिंधु का कैरियर रिकॉर्ड 7-1 का है।

पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत को इंडोनेशिया के क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा ने 16-21, 21-16, 21-11 से हरा दिया। दुनिया के नौवे नंबर के खिलाड़ी प्रणय का सामना इसी क्वालीफायर क्रिस्टियन एडिनाटा से होगा जिन्हने श्रीकांत को हराया। प्रणय ने 21 वर्ष के एडिनाटा के खिलाफ कभी नहीं खेला है।

Tags:    

Similar News