Japan Open 2022: भारतीय स्टार खिलाड़ी एच एस प्रणय ने किया शानदार प्रदर्शन, क्वार्टरफाइनल में बनाई अपनी जगह

भारतीय खिलाड़ी प्रणय ने आठवीं वरीयता प्राप्त यू को 44 मिनट खेले गए मुकाबले में 22-20, 21-19 से हराते हुए जीत अपने नाम की।

Update: 2022-09-01 07:52 GMT

भारत के अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। गुरुवार को हुए मुकाबले में प्रणय ने सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू पर सीधे गेम में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की हैं।

भारतीय खिलाड़ी प्रणय ने आठवीं वरीयता प्राप्त यू को 44 मिनट खेले गए मुकाबले में 22-20, 21-19 से हराते हुए जीत अपने नाम की। इसी के साथ प्रणय की सिंगापुर के खिलाड़ी के खिलाफ चार मुकाबलों में यह तीसरी जीत है। जिसके बाद अब यह 30 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी अंतिम आठ में चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से भिड़ेगा। खास बात है कि प्रणय ने पिछली दो मुकाबलों में चेन को हराया है।

बता दें इससे पहले प्रणय हाल ही में टोक्यो में हुए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनसिप में शानदार फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन केंतो मोमोता और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले हमवतन लक्ष्य सेन को हरा दिया था। हालांकि, क्वार्टरफाइनल मुकाबले में वह हार गए, जहां प्रणय को चीन के झाओ जुनपेंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Tags:    

Similar News