इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में पहले दिन भारत को लगा झटका, सिंधु और प्रणीत हुए बाहर

पुरुष एकल में बी साई प्रणीत भी डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से 16-21, 19-21 से हार गए

Update: 2022-06-14 08:45 GMT

पीवी सिंधु

मंगलवार से शुरू हुए इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत को पहले ही दिन तगड़ा झटका लगा। जहां सातवीं वरीयता प्राप्त पी वी सिंधु को महिला एकल वर्ग में बिंग जियाओ से 14-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा और सिंधु टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। इस जीत से बिंग जियाओ का सिंधु के खिलाफ रिकॉर्ड 10-8 हो गया है। वही पुरुष एकल में बी साई प्रणीत भी डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस से 16-21, 19-21 से हार गए।

सिंधु ने मैच में बिंग जियाओ के खिलाफ धीमी शुरुआत की। चीनी खिलाड़ी ने जल्द ही 9-2 से बढ़त हासिल कर ली और ब्रेक तक वह 11-4 से आगे थी। सिंधु ने इसके बाद लगातार चार अंक बनाये, लेकिन बिंग जियाओ ने आगे उन्हें वापसी का मौका नहीं दिया। बिंग जियाओ ने दूसरे गेम में भी 5-1 की बढ़त हासिल की। सिंधु ने मुकाबला करीबी बनाने की कोशिश की लेकिन वह चीनी खिलाड़ी को जीत से नहीं रोक पाई और सीधे गेम में हारकर इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दौर से बाहर हो गईं।

वही एकल वर्ग के अलावा ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा। यह भारतीय जोड़ी हांगकांग की चांग टाक चिंग और एनजी विंग युंग होंग की जोड़ी से केवल 32 मिनट में 14-21, 11-21 से हारकर बाहर हो गई।

Tags:    

Similar News