ताईपे ओपन 2022: भारतीय चुनौती हुई समाप्त, क्वार्टरफाइनल में तनीषा और कश्यप हारकर हुए बाहर

तनीषा के लिए भी दिन निराशाजनक रहा जिन्हें मिक्स्ड और महिला डबल्स स्पर्धा, दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा

Update: 2022-07-23 10:16 GMT

पारुपल्ली कश्यप

शुक्रवार का दिन ताईपे ओपन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर के लिए काफी निराशाजनक रहा। जहां भारतीय शटलर और टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए। वही तनीषा के लिए भी दिन निराशाजनक रहा जिन्हें मिक्स्ड और महिला डबल्स स्पर्धा, दोनों में पराजय का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टूर्नामेंट में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया। 

टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के पुरुष सिंगल्स में पी कश्यप का सामना मलेशिया के सूंग जू वेन से हुआ। कश्यप ने सूंग जू के खिलाफ पहला गेम 12-21 से हारा। इसके बाद उन्होंने वापसी की और 21-12 से दूसरा गेम जीतकर मुकाबला तीसरे गेम तक ले गए। पारुपल्ली ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन अंत में मलेशियाई खिलाड़ी ने 4 अंक के अंतर से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 

वही टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के मैच में तनीषा क्रास्टो और ईशान भटनागर की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 32 मिनट तक चले मैच में मलेशिया की हू पांग रोन और तोह एई वेई से 19-21, 12-21 से शिकस्त मिली। वही तनीषा ने महिला युगल जोड़ीदार श्रुति मिश्रा के साथ मिलकर प्रतिद्वंद्वी जोड़ी को कड़ी चुनौती दी लेकिन वे निग सिज याऊ और सांग हियू यान की छठी वरीयता जोड़ी को हरा नहीं स्की। उन्हें एक घंटे तक चले मुकाबले मुकाबले में 16-21, 22-20, 18-21 से हार मिली। 

Tags:    

Similar News