हायलो ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की युगल जोड़ी

क्वार्टरफाइनल में अब इस भारतीय जोड़ी का सामना इंग्लैंड की जोड़ी से होना है।

Update: 2022-11-04 06:50 GMT

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

हायलो ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने गुरुवार को हुए कड़े मुकाबले में इंग्लैंड की जोड़ी को हराते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

एक घंटे दो मिनट तक चले प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इंगलैंड के रोरी ईस्टन और जाक रूस को 22-24 21-15 21-11 से शिकस्त देते हुए अपनी इस जीत को पक्का किया।

क्वार्टरफाइनल में अब इस भारतीय जोड़ी का सामना इंग्लैंड के ही बेन लेन और सीन वेंडी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होना है, जहां भारत की यह जोड़ी जीत के लिए भिड़ेगी।

बता दें सात्विक-चिराग की युगल जोड़ी ने हाल ही में हुए फ्रेंच ओपन सुपर 750 का खिताब अपने नाम किया हैं। जिसके बाद से लोगों को इस जोड़ी से पूरी उम्मीदें है कि इस टूर्नामेंट में भी यह जोड़ी कमाल करके दिखाएगी।

वहीं महिलाओं की युगल जोड़ी की बात करें तो, तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी क्वार्टफाइनल में सफलतापूर्वक पहुंच गई है। महिला युगल जोड़ी ने नीदरलैंड की डेबोरा जिली और चेरिल सेनेन की जोड़ी को 21-18 21-19 से हरा दिया। वहीं रूतापर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी को चीनी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।

Tags:    

Similar News