Commonwealth Games 2022: पाकिस्तानी बैडमिंटन प्लेयर ने की भारत की तारीफ

भारत में खेल सुविधाएँ पाकिस्तान से बेहतर

Update: 2022-07-30 13:25 GMT

पीवी सिंधु से मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तानी बैडमिंटन खिलाड़ी माहूर शहज़ाद ने अपने देश में खेल के हालात बताये।

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा, पाकिस्तान में इतना ज़्यादा स्पोर्टिंग कल्चर नहीं है। क्रिकेट ही खेला जाता है। बैडमिंटन के लिए इतनी जागरुकता नहीं है। हम जो ट्रेनिंग करते हैं, वह खुद से ही करते हैं। हमारे देश में भी भारत की तरह अगर खेलों पर ध्यान दिया जाए, हमें भी इस तरह का माहौल मिले, तो हम भी अपने खेल को सुधार कर सकते हैं।

बैडमिंटन प्लेयर ने आगे कहा, "हमारे देश में अभी आर्थिक संकट चल रहा है। तो पहले अभी जिन लोगों के पास घर नहीं है, खाना-पीना नहीं है, उन पर ध्यान दिया जा रहा है। इंशा अल्लाह जब हालात बेहतर होंगे, तो खेलो पर भी इन्वेस्टमेंट शुरू होगी। अगर प्राइवेट कंपनी खिलाड़ियों को स्पॉन्सर करने लगे, तो उससे भी फायदा मिलेगा।"

भारत-पाकिस्तान के बीच सीरीज होने को लेकर जब महूर शहज़ाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि दोनों सरकारों को संबंध सुधारने की ज़रूरत है। 2019 में कुछ खिलाड़ी भारत में ट्रेनिंग के लिए आना चाहते थे, लेकिन वीज़ा न मिल पाने की वजह से नहीं आ सके।"

Tags:    

Similar News