Commonwealth Games 2022: बैडमिंटन में भारत ने पाकिस्तान का किया क्लीन स्वीप, पहले मैच में 5-0 से दी शिकस्त

पाकिस्तानी टीम का कोई भी खिलाड़ी पूरे मैंचों में एक भी गेम नहीं जीत पाया

Update: 2022-07-29 16:28 GMT

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में बैडमिंटन के पहले दिन भारतीय बैडमिंटन टीम की शुरुआत शानदार रही। पहले दिन भारतीय बैडमिंटन टीम ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ 5-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तानी टीम का कोई भी खिलाड़ी पूरे मैंचों में एक भी गेम नहीं जीत पाया  और अंत में 5-0 से हार गए। 

मैच की शुरुआत मिक्स्ड डबल्स मुकाबले से हुई। जहां भारत के बी सुमित रेड्डी और मंचिडा पुनप्पा की जोड़ी ने पाकिस्तान की मोहम्मद इरफान और गजला सिद्दीकी को 21-9 और 21-12 से शिकस्त दी और मैच में भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद दूसरे मैच में श्रीकांत ने भारत की बढ़त डबल कर दी। जहां उन्होंने पुरूष सिंगल्स मैच में मुराद अली को 21-7 और 21-12 से शिकस्त दी। 

इसके बाद पीवी सिंधु मैदान में उतरी। उन्होंने अपने आगे पाकिस्तानी खिलाड़ी शहजाद को बिल्कुल भी नहीं टिकने दिया और 21-7 और 21-6 से हराकर भारत की बढ़त 3-0 कर दी।

चौथे मैच में पुरूष डबल्स की टीम मैदान में उतरी जिन्होंने मोहम्मद अली और मुराद अली की जोड़ी को 21-12 और 21 - 9 से शिकस्त दी और भारत की बढ़त 4-0 कर दी।

इसके बाद अंतिम मुकाबले में महिला डबल्स में तृष्णा जोली और गायत्री गोपीचंद ने महूरा शहजादा और गजला सिद्धकी को 21-4 और 21-5 से शिकस्त देकर भारत को 5-0 से मैच जीता दिया। 

Tags:    

Similar News