BWF World Junior Championship: शंकर मुथुसामी ने थाईलैंड के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में बनाई जगह

शंकर ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और दूसरे पुरुष एकल खिलाड़ी बन गए हैं।

Update: 2022-10-29 13:40 GMT

शंकर मुथुसामी

भारत के युवा शटलर एस शंकर मुथुसामी बीडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले चौथे भारतीय शटलर बन गए हैं।

विश्व कप में शनिवार को 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में 18 वर्षीय शंकर ने थाईलैंड के अपने प्रतिद्वंदी पानीचापोन तेरारत्सकुल को 21-13, 21-15 से हराते हुए मुकाबले में जीत हासिल की । शंकर ऐसा करने वाले चौथे भारतीय और दूसरे पुरुष एकल खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारत की तरफ से अपर्णा पोपट (1996 में रजत), साइना नेहवाल (2008 में स्वर्ण, 2006 में रजत) और सिरिल वर्मा (2015 में रजत) फाइनल में पहुंचे थे।

इससे पहले शंकर ने क्वार्टरफाइनल मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी जे हू एन को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की की थी।

शंकर का अब एकमात्र लक्ष्य जूनियर विश्व कप में जीतकर साइना नेहवाल के ऐतिहासिक स्वर्ण पदक को दोहराना हैं। साइना पहली भारतीय खिलाड़ी थी, जिन्होंने 2008 में सोना जीता था।

बता दें फाइनल मुकाबले में शंकर का सामना चीनी ताइपे के कुओ कुआन लिन और दक्षिण कोरिया के ब्यूंग जे किम के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

Tags:    

Similar News