Badminton World Championships: युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन को अनुभवी एच एस प्रणय से मिली हार, सात्विक-चिराग की जोड़ी भी क्वार्टफाइनल में पहुंची

वहीं भारत की युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

Update: 2022-08-25 10:33 GMT

टोक्यो में चल रहें बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन को पुरुष एकल के प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय से हार का सामना करना पड़ा हैं।

कड़े मुकाबले में प्रणय ने युवा खिलाड़ी लक्ष्य को 17-21, 21-16, 21-17 से हराते हुए अपनी जीत दर्ज़ की। इसी के साथ प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।

वहीं पुरुष युगल मुकाबले की बात करे तो भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली हैं।

भारतीय जोड़ी ने डेनमार्क के जेप्पा बे और लासे मोल्हेडे की जोड़ी को 35 मिनट में 21-12 21-10 से हरा दिया। इस जीत के बाद अब उनका क्वार्टर फाइनल मुकाबला जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की दूसरी वरीय जोड़ी से होगा।

Tags:    

Similar News