BWF Rankings: लक्ष्य सेन चढ़े, पीवी सिंधु गिरीं

पीवी सिंधु एक पायदान फिसलकर महिला एकल रैंकिंग में नौंवे स्थान पर आ गयी हैं

Update: 2023-01-31 14:37 GMT

लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु 

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से मंगलवार को जारी नवीनतम पुरुष एकल रैंकिंग में भारतीय युवा सनसनी लक्ष्य सेन ने एक पायदान चढ़कर 11वां स्थान हासिल कर लिया। लक्ष्य के साथ ही हमवतन एचएस प्रणय 9वें स्थान पर बरकरार हैं। पिछले हफ्ते लक्ष्य इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे जहां उन्हें बाद में बने चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी से 21-15, 10-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा था। प्रणय जापान के कांता सुनेयामा के खिलाफ शुरुआती दौर में हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए थे। विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत भी इंडोनेशिया ओपन के पहले ही दौर में बाहर हो गये थे, जिसके बाद वह रैंकिंग में दो पायदान फिसलकर 16वें स्थान पर आ गये हैं।

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु एक पायदान फिसलकर महिला एकल रैंकिंग में नौंवे स्थान पर आ गयी हैं। सिंधु का प्रदर्शन पिछेल दो टूर्नामेंट में आशा के अनुरूप नहीं रहा। चोट के कारण करीब पांच महीने तक कोर्ट से दूर रहने के बाद सिंधु ने मलेशिया ओपन मेें वापसी की, जहां उन्हें पहले ही चरण में हार का सामना करना पड़ा। सिंधु ने इसके बाद घरेलू आयोजन इंडिया ओपन में हिस्सा लिया, लेकिन वह यहां भी पहले चरण से आगे नहीं बढ़ सकीं। ओलंपिक की तैयारियों पर ध्यान देते हुए सिंधु ने जकार्ता में हुए सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेना महत्वपूर्ण नहीं समझा, जिसके बाद वह महिला एकल रैंकिंग में एक पायदान फिसल गयीं। दूसरी ओर, इंडोनेशिया ओपन के दूसरे चरण में पहुंचने वाली लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल महिला एकल रैंकिंग में 26वें स्थान पर आ गयीं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी छठे स्थान पर बरकरार रही।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी छठे स्थान पर बरकरार रही। सात्विक को चोट लगने के कारण यह जोड़ी इंडिया ओपन से बाहर हो गयी और इंडोनेशिया ओपन में भी हिस्सा नहीं लिया। भारत की चैंपियन जोड़ी इस हफ्ते होने वाले थाईलैंड ओपन में भी हिस्सा नहीं ले रही है। पिछले साल बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारत की शीर्ष रैंकिंग वाली महिला युगल जोड़ी दो पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गयी। मिश्रित युगल में तनिशा क्रास्टो-ईशान भटनागर की जोड़ी इंडोनेशिया मास्टर्स के शुरूआती दौर में बाहर होने के बावजूद एक पायदान ऊपर 26वें स्थान पर पहुंच गयी।

Tags:    

Similar News