एचएस प्रणय की बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 15 में वापसी
वहीं लक्ष्य सेन पुरुषों की रैंकिंग में अपना नौवां स्थान बनाए रखा
एचएस प्रणय
स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय ने लगातार अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन विश्व महासंघ) विश्व रैंकिंग में शीर्ष 15 में वापसी की। उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाकर ये पोजीशन हासिल की है। लगातार दो टूर्नामेंट विश्व चैंपियनशिप और जापान ओपन सुपर 750 के फाइनल में पहुंचे प्रणय एक स्थान के फायदे से 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने लगभग 4 साल बाद टॉप-15 में वापसी की है। पिछली बार, वह अक्टूबर, 2018 में दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी थे।
वहीं लक्ष्य सेन पुरुषों की रैंकिंग में अपना नौवां स्थान बनाए रखा जबकि किदांबी श्रीकांत एक स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए। चोट के कारण विश्व चैंपियनशिप और जापान ओपन से बाहर रहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू महिला रैंकिंग में छठे स्थान पर बनी हुई हैं। वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल महिलाओं की सूची में एक स्थान आगे बढ़कर 31वें स्थान पर पहुंच गईं।
राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी पहले की तरह आठवें स्थान पर बनी हुई है। विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की जोड़ी तीन स्थान आगे बढ़कर 23वें स्थान पर पहुंच गई है। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी दो स्थान के फायदे से 23वें स्थान पर हैं।