Badminton World Championships: ध्रुव और अर्जुन की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में
कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था
ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन
भारत के ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन की जोड़ी बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप में टैरी ही और लोह कीन हीन को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
भारत की गैर वरीय जोड़ी ने 58 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 18-21, 21-15, 21-16 से जीत दर्ज की।
अब उनका सामना इंडोनेशिया के मोहम्मद असान और हेंड्रा सेतियावान से होगा ।
कपिला और अर्जुन ने दूसरे दौर में आठवीं वरीयता प्राप्त और पिछली बार के कांस्य पदक विजेता डेनमार्क के किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन को हराया था।
साइना नेहवाल, पुरूष युगल सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी आज प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे जबकि लक्ष्य सेन का सामना अंतिम 16 में एच एस प्रणय से होगा।