Asia Mixed Team Championships: भारत ने कजाकिस्तान को 5-0 से दी मात

ईशान भटनागर और तनिशा क्रास्टो की मिश्रित युगल टीम ने भारत को विजयी शुरुआत दिलाई

Update: 2023-02-14 16:46 GMT

भारत ने स्टार शटलर पीवी सिंधु और एचएस प्रणय की आसान जीत से मंगलवार को ग्रुप मैच में कजाकिस्तान को 5-0 से करारी शिकस्त देकर एशिया मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।

ईशान भटनागर और तनिशा क्रास्टो की मिश्रित युगल टीम ने भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने दुबई एक्जीबिशन सेंटर में कजाकिस्तान की मखसुत तद्जीबुल्लाएव और नर्गिजा रख्मेतुल्लायेवा को 21-5, 21-11 से हराया।। दूसरे मुकाबले में एचएस प्रणय ने पुरुष एकल मैच में दिमित्रि पनारिन को केवल 24 मिनट में  21-9, 21-11 से हराकर टाई में बढ़त को 2-0 कर दिया।। 

पिछले महीने इंडोनेशिया और थाईलैंड मास्टर्स से जल्दी  बाहर होने के बाद एक्शन में वापसी करने वाली पीवी सिंधु ने कामिला स्मगुलोवा पर 21-4, 21-12 से आसान जीत दर्ज की और भारत को टाई में 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

पुरुष युगल मैच में कृष्ण प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला ने अपने विरोधियों खितमूरत कुलमातोव और अर्तुर नियाज़ोव को हराने में मेहनत करनी पड़ी। भारतीयों ने यह मैच 21-10, 21-6 से जीता। भारत की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली महिला युगल जोड़ी, तृसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने फाइनल मुकाबले में नरगिजा रख्मेतुल्लायेवा और आयशा झुमाबेक की कज़ाख टीम को 21-5, 21-7 से हराकर क्लीन स्वीप सुनिश्चित किया।

भारत अपने दूसरे ग्रुप बी मैच में बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा। मलेशिया ग्रुप की अन्य टीम है। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीम शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 

Tags:    

Similar News