PBL 2020: बेंगलुरु रैप्टर्स ने मुंबई रॉकेट्स को 5-0 से हराया

Update: 2020-02-05 07:09 GMT

बीते मंगलवार को हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी इंडोर स्टेडियम में बेंगलुरु रैप्टर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच प्रीमियर बैडमिंटन लीग का का 19वां टाई खेला गया, जिसे बेंगलुरु ने 5-0 से जीत लिया। बेंगलुरु की ओर से ताई जू, बी साई प्रणीत, लेवेरडेज और चैंग पेंग सून व एओम हये वोन की जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीते। इस जीत के साथ बेंगलुरु चौथे पायदान पर आ गई है।

मंगलवार को पहले मैच में मुंबई रॉकेट्स की किम जी जुंग व किम सा रंग की जोड़ी ने बेंगलुरु की अरुण जॉर्ज व रिआन अगुन सपुत्रो की जोड़ी को 13-15, 15-8, 15-10 को हरा दिया। यह मैच तीन गेम तक चला। दूसरा मैच बेंगलुरु रैप्टर्स की ओर से ताई जू के सामने मुंबई रैप्टर्स की युवा श्रेयांशी परदेशी के बीच मैच खेला गया, जिसे विश्व नंबर दो ताई जू ने 15-8, 15-12 से हरा दिया। ताई जू ने यह मैच आसानी से अपने नाम किया। दिन का तीसरा मैच बी साई प्रणीत और पी कश्यप के बीच हुआ, जो कि तीन गेम तक चला। प्रणीत ने पूर्व राष्ट्रमंडल चैंपियन पी कश्यप को 15-14, 14-15, 15-14 हरा दिया। यह मैच काफी कड़ा रहा, लेकिन विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता प्रणीत ने तीन गेम तक चले मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया और यह मैच जीत लिया।

विश्व नंबर दो ताई जू ने श्रेयांशी परदेशी को 15-8, 15-12 से हरा दिया। ताई जू ने यह मैच आसानी से अपने नाम किया।


टाई का चौथा मैच बेंगलुरु रैप्टर्स के ब्राइस लेवेरडेज़ और मुंबई के श्रेयस जायसवाल के बीच खेला गया जिसे लेवेरडेज ने 15-12, 10-15, 15-10 से जीत लिया। दिन का आखिरी मैच बेंगलुरु रैप्टर्स के चैंग पेंग सून व एओम हये वोन और बेंगलुरु रैप्टर्स के किम जी जुंग व पिया ज़ेबादी के बीच हुआ जिसे बेंगलुरु की जोड़ी ने 15-8, 15-12 से अपने नाम किया और टाई बेंगलुरु ने 5-0 से अपने नाम की।

Similar News