PBL 2020: चेन्नई को हराकर नॉर्थईस्टर्न वारियर्स ने फाइनल में किया प्रवेश

Update: 2020-02-08 05:29 GMT
PBL 2020: चेन्नई को हराकर नॉर्थईस्टर्न वारियर्स ने फाइनल में किया प्रवेश
  • whatsapp icon

बीते शुक्रवार हैदराबाद के जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में चेन्नई सुपरस्टार्स और नार्थईस्टर्न वारियर्स के बीच प्रीमियर बैडमिंटन लीग सीजन पांच का पहला सेमीफाइनल खेला गया, जिसे चेन्नई सुपरस्टार्स ने 3-[-1] से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। चेन्नई की ओर से किम न हो-ली योंग डाए, ली चेयुक यीयू और बोदिन इसारा-कृष्णा गारगा की जोड़ी ने अपने-अपने मैच जीते। पीबीएल का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार 8 फरवरी को बेंगलुरु रैप्टर्स और पुणे 7 ऐसेस के बीच खेला जायेगा।

नार्थईस्ट की टीम ने शुरुआती तीनों मैच जीत चेन्नई को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और इसी कारण आखिरी के दो मैचों के जरूरत नहीं पड़ी। दिन का पहला मैच मिश्रित युगल वर्ग का था जिसमें नार्थईस्टर्न ने किम न हो और ली योंग डाए की जोड़ी को चेन्नई के बी. सुमित रेड्डी और जेसिक पुघ की जोड़ी के सामने उतारा। तीन गेम तक चले इस मैच को नार्थईस्टर्न की जोड़ी ने 15-12, 9-15, 15-14 से जीता।

सेमीफाइनल का दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था, जिसमे नार्थईस्टर्न के ली चेयुक यीयू के सामने चेन्नई के टॉमी सुगियार्तो थे। सुगियार्तो ने काफी मशक्कत की लेकिन वे चेयुक के सामने टिक नहीं सके। नार्थईस्टर्न के खिलाड़ी ने यह मैच 15-12, 15-12 से जीत अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया। दिन का तीसरा मैच चेन्नई के लिए काफी अहम था क्योंकि उसने पुरुष युगल के इस मैच को ट्रम्प मैच बनाया था और टीम की वापसी की जिम्मेदारी सुमित रेड्डी तथा ध्रूव कपिला की जोड़ी पर थी।

यह मैच निर्णायक साबित हुआ और तीन गेम तक चले इस मैच में नार्थईस्टर्न वारियर्स की बोदिन इसारा और कृष्णा गारगा ने यह मैच 15-13, 14-15, 15-10 से जीता और चेन्नई की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आपको बता दें कि नॉर्थईस्टर्न वारियर्स ने पहली बार पीबीएल के फाइनल में जगह बनाई है।

Similar News