मलेशिया मास्टर्स: साइना नेहवाल को क्वार्टर फाइनल में कैरोलिना मारिन ने हराया

Update: 2020-01-10 12:04 GMT

पीवी सिंधु की हार के बाद मलेशिया मास्टर्स में भारत की आखिरी उम्मीद साइना नेहवाल का सफर भी शुक्रवार में थम गया। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना स्पेनिश शटलर कैरोलिना मारिन की चुनौती को लांघने में असफल रही और सीधे सेटों में हारकर बाहर हो गई।

कैरोलिना मारिन ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय दिग्गज साइना को 21-8, 21-7 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला सिर्फ 29 मिनट तक चला। रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मारिन ने शुरू से ही मैच में अपना दबदबा बनाके रखा और विपक्षी साइना को सम्भलने का मौका भी नहीं दिया। पूरे मैच में साइना स्पेनिश शटलर को चुनौती देने में असफल रही और आसानी से हारकर बाहर हो गई।

https://twitter.com/TheBridge_IN/status/1215575016017760256?s=20

इससे पहले साइना ने राउंड ऑफ़-16 के मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए कोरिया की एन से यंग को दो गेम तक चले मुकाबले में 25-23, 21-12 को हराया था। इस प्रतियोगिता के अपने पहले मैच में साइना ने बेल्जियम के लियान टैन को 21-15, 21-17 से हराया था। शुक्रवार को हुए एक अन्य मुकाबले में मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु भी तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थी और क्वार्टरफाइनल में शीर्ष वरीय ताई जू से 16-21, 16-21 से हारकर बाहर हो गई थी।

यह भी पढ़ें: मलेशिया मास्टर्स:पीवी सिंधु और साइना दूसरे दौर में पहुंचे, श्रीकांत और साई प्रणीत हारकर बाहर

मलेशिया मास्टर्स में भारत की ओर से कोई भी भारतीय शटलर तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाये। पीवी सिंधु और साइना ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई जबकि समीर वर्मा दूसरे दौर से आगे नहीं जा सके। इनके अलावा किदांबी श्रीकांत, पी कश्यप पहले दौर की चुनौती से आगे नहीं बढ़ सके। वहीं पुरुष युगल में चिराग-सात्विक की जोड़ी भी अपने पहले मैच में हारकर बाहर हो गई।

Similar News