इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु ने दूसरे दौर में किया प्रवेश, साइना नेहवाल हारी

Update: 2020-01-15 12:04 GMT

जकार्ता में खेले जा रहे इंडोनेशिया मास्टर्स में पीवी सिंधु ने जापानी शटलर को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने तीन गेम तक चले मुकाबले में आया ओहरी को 14-21, 21-15, 21-11 से हरा दिया। इससे पहले साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और सौरभ वर्मा अपने-अपने मुकाबले हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गये हैं।

पहले गेम में हारने के बाद सिंधु ने दबाव में अच्छा खेल दिखाया और मैच को फाइनल गेम तक धकेला। विश्व नंबर 6 सिंधु ने निर्णायक गेम के मध्यांतर तक 11-6 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने बढ़ाकर एक समय 18-7 तक अपने पक्ष में कर दिया और आसानी से गेम जीत लिया। इससे पहले सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स के प्री क्वार्टरफाइनल में आया ओहरी को 21-10, 21-15 से हराया था।

दूसरी तरफ जापान की सयाका ताकाशाही ने भारतीय स्टार साइना नेहवाल को 19-21, 21-13, 21-5 से हरा दिया। मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने वाली साइना इस प्रतियोगिता की पहले दौर की चुनौती को पार नहीं पा सकी। वहीं पुरुष एकल मुकाबले में श्रीकांत को इंडोनेशिया के ही शेसर हिरेन रुस्तावितो ने 21-18 12-21 14-21 से हराया। वर्ल्ड नंबर 12 श्रीकांत ने पहला गेम जीत लिया था, इसके बावजूद वे मैच नहीं जीत सके। श्रीकांत और शेसर के बीच एक घंटे और तीन मिनट तक मुकाबला चला था। श्रीकांत को इस सीजन में लगातार दूसरे बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार मिली। इससे पहले उन्हें सीजन के पहले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन में हार मिली थी।

इंडोनेशिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत स्थानीय शटलर से पहले दौर में हारकर बाहर

एक अन्य मुकाबले में सौरभ को भी पहले दौर में चीन के लु गुआंग जू के हाथों शिकस्त मिली। चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 57 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-15, 21-10 से मात दी। वहीं मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी बाहर हो गई। उनको दक्षिण कोरिया की को सुंग ह्यून और इओम हेय वोह की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया।

Similar News