इंडोनेशिया मास्टर्स: पीवी सिंधु दूसरे दौर में हारकर बाहर, भारत की चुनौती समाप्त

Update: 2020-01-16 12:59 GMT

जकार्ता में खेले जा रहे इंडोनेशिया मास्टर्स में पीवी सिंधु दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं। इसके साथ ही इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। भारतीय स्टार शटलर सिंधु को जापान की सयाका ताकाहाशी ने तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-16, 16-21, 19-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।

विश्व चैम्पियन सिंधु ने अपना पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में जापानी शटलर ने वापसी करते हुए मैच को निर्णायक गेम तक धकेला। निर्णायक गेम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला जिसमें दबाव में ताकाहाशी ने उम्दा प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम किया। इससे पहले पीवी सिंधु ने बुधवार को जापान की ही शटलर को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। उन्होंने तीन गेम तक चले मुकाबले में आया ओहरी को 14-21, 21-15, 21-11 से हरा दिया था। सिंधु के लिए नये साल का आगाज अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने इससे पहले मलेशिया मास्टर्स में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया था।

दूसरी तरफ दिग्गज साइना भी पहले दौर की चुनौती को पार नहीं पा सकी थी। वहीं पुरुष एकल मुकाबले में श्रीकांत को इंडोनेशिया के ही शेसर हिरेन रुस्तावितो ने 21-18 12-21 14-21 से हराया। वर्ल्ड नंबर 12 श्रीकांत ने पहला गेम जीत लिया था, इसके बावजूद वे मैच नहीं जीत सके। श्रीकांत को इस सीजन में लगातार दूसरे बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले राउंड में हार मिली। इससे पहले उन्हें सीजन के पहले टूर्नामेंट मलेशिया ओपन में हार मिली थी।

इंडोनेशिया मास्टर्स: किदांबी श्रीकांत स्थानीय शटलर से पहले दौर में हारकर बाहर

एक अन्य मुकाबले में सौरभ को भी पहले दौर में चीन के लु गुआंग जू के हाथों शिकस्त मिली। चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 57 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-15, 21-10 से मात दी। वहीं मिश्रित युगल वर्ग में जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी बाहर हो गई। उनको दक्षिण कोरिया की को सुंग ह्यून और इओम हेय वोह की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया।

Similar News