बैडमिंटन: बीडब्लयूएफ ने कोविड-19 के चलते थामस और उबेर कप फाइनल्स स्थगित किये

Update: 2020-03-21 03:46 GMT

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 के संकट को देखते हुए शुक्रवार को पुरूष और महिला टीम चैम्पियनशिप थामस और उबेर कप को अगस्त तक के लिये स्थगित कर दिया। पहले इसका आयोजन मई में किया जाना था लेकिन अब अगस्त में नयी तारीख पर इसे कराया जायेगा। बीडब्ल्यूएफ ने मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क से सलाह मश्विरा करके और उसकी सहमति से यह कदम उठाया क्योंकि दुनिया भर में कोविड-19 के मामले बढ़ने से टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित तारीख पर नहीं कराया जा सकता।

यह भी पढ़ें: जब पीवी सिंधू ने कोविड 19 के बावजूद आल इंग्लैंड खेलने का फैसला किया

बीडब्ल्यूएफ के बयान के अनुसार, ''बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि 16 से 24 मई तक डेनमार्क के आरहस में होने वाले बीडब्ल्यूएफ थामस और उबेर कप फाइनल्स 2020 को 15 से 23 अगस्त 2020 तक स्थगित किया जायेगा। '' बीडब्ल्यूएफ ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये अहम तीन महाद्वीपीय चैम्पियनशिप सहित पांच टूर्नामेंट निलंबित किये थे।

यह भी पढ़ें: पुलेला गोपीचंद का बड़ा बयान, बेहतर होगा कि ओलंपिक को स्थगित किया जाए

Similar News