2019 चाइना ओपन का सबसे बड़ा उलटफेर, वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु दूसरे राउंड में हारकर बाहर

Update: 2019-09-19 09:52 GMT

गुरुवार को चाइना ओपन के दूसरे राउंड में भारत के लिए सबसे बड़ा झटका तब लगा जब वर्ल्ड चैंपियन पी वी सिंधु दूसरे राउंड में थाईलैंड की शटलर पॉर्नपावी चोचूवॉन्ग से हारकर बाहर हो गईं। इस तरह से भारत की महिला चुनौती भी ख़त्म हो गई, इस मुक़ाबले में सिंधु को 21-12, 13-21 और 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्वार्टर फ़ाइनल में आख़िरी बार पी वी सिंधु ने कोई गेम हारा था, उसके बाद से लेकर अब तक सिंधु हर मैच सीधे गेम्स में जीतती आ रहीं थी लेकिन आज थाईलैंड की इस शटलर ने सिंधु से न सिर्फ़ एक गेम जीता बल्कि कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर।

वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बजरंग पूनिया और रवि कुमार की धमाकेदार जीत

इससे पहले थाईलैंड ओपन की विजेता जोड़ी, सात्विक और चिराग को विश्व नंबर 4, जापान के ताकेशी कमरा और कईगो सोनडो की जोड़ी ने टूर्नामनेट से बाहर किया|

सात्विकसाईराज रांकिरेडी और चिराग शिट्टे चोट के कारण बैडमिंटन वल्र्ड चैम्पियनशिप का भी हिस्सा नहीं हो पाए थे मगर थाईलैंड ओपन में वर्ल्ड नंबर 3 की जोड़ी को हरा कर ख़िताब अपने नाम किया था और ऐसा कर वह भारत की युगल में सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर चाइना ओपन में गए थे| जापान की इस जोड़ी ने भारतीय शटलर्स को इस पहले जापान ओपन में भी इसी साल हराया है|

https://twitter.com/TheBridge_Hindi/status/1174545147947667456?s=20

33 मिनट चले इस मैच में, पहले सेट में सात्विक और चिराग ने बराबरी पर टक्कर देते हुए, जापानी जोड़ी को टक्कर देने की पूरी कोशिश करि पर दूसरे सेट में थके हुए नज़र आये| ऐसा साफ़ लग रहा था कि उनमे जापानी शटलर्स के मुकाबले, स्टैमिना की काफी कमी है| इसी के बाद सात्विक का दूसरा मैच भी था जो उन्हें अश्विनी पोन्नप्पा के साथ खेलना था|

भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला जाएगा मेंस एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप

उस मैच में भी पोन्नप्पा और सात्विक की जोड़ी ने एक ख़राब शरुआत करते हुए जापानी जोड़ी मिसाकी मात्सुतोमो और युकी कानेको से पहला सेट 11 - 21 से हार गए| पर दूसरे सेट में धमाकेदार वापसी करते हुए 21 - 16 से जीत दर्ज की| पर फ़ाइनल सेट में दोनों हो भारतीय शटलर काफी थके हुए नज़र आये और एकतरफा मुकाबले में 21 - 12 से हार टूर्नामेंट से बाहर हुए|

Similar News