Begin typing your search above and press return to search.

ताजा खबर

एशियन मेंस वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फ़ाइनल में आज भारत की टक्कर दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़

एशियन मेंस वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फ़ाइनल में आज भारत की टक्कर दक्षिण कोरिया के ख़िलाफ़
X
By

P. Divya Rao

Published: 19 Sep 2019 6:51 AM GMT

बुधवार को ईरान के साथ हारने के बाद भारत गुरुवार को दक्षिण कोरिया के साथ क्वाटर फाइनल्स के मुकाबले में भिड़ेगा| तेहरान में हो रहे एशियन वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में भारत और कोरिया का मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा|

https://twitter.com/WeAreTeamIndia/status/1174391773763792896?s=20

भारत की टीम भले ही ईरान से 3 - 0 से हार गई हो पर यह कहना गलत होगा कि यह एक एकतरफा मैच था| भारत ने अपना लेवल बढ़ाते हुए 25 - 16 , 25 - 21 और 25 - 21 से टक्कर देने की पूरी कोशिश की| हमे यह नहीं भूलना चाहिए की ईरान, एशिया की सबसे बेहतर रैंक की टीम है और एशिया का पावरहाउस भी कहलाई जाती है| इसके पहले भारत (131 रैंक) ने कज़ाख़स्तान (39 रैंक) की टीम को हरा कर काफी चौंका दिया था| भारत की वॉलीबॉल टीम में ट्रेनिंग का असर अवश्य दिख रहा है| इसके बाद, ओमान की टीम को भी हरा कर ओलिंपिक कलिफिकेशन टूर्नामेंट के लिए अपना स्थान पक्का किया था|

एक नज़र भारत के अब तक के पूल में खेले गए मैच और साथ ही साथ क्वार्टर फ़ाइनल के कार्यक्रम पर:

ग्रुप c में दूसरे नंबर पर फिनिश कर, भारत ने ग्रुप E में जगह बनाई जहाँ वह आखिरी पायदान पर रहा था| आज भारत और दक्षिण कोरिया के अलावा, तीन और क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे। जहां मेज़बान ईरान की टक्कर चाइनीज़ ताइपे से होगी तो पाकिस्तान भिड़ेगा ऑस्ट्रेलिया के खॉिलाफ़, जबकि जापान और चाईना की आमने-सामने होंगे।

टूर्नामेंट का सेमीफ़ाइनल शुक्रवार को जबकि ख़िताबी मुक़ाबला शनिवार को होगा।

Next Story
Share it