Archery World Cup: ज्योति सुरेखा ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

विश्व रैंकिंग में नंबर 11 पर मौजूद ज्योति के इस प्रदर्शन ने एशियाई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया

Update: 2023-04-19 07:12 GMT

भारत की स्टार महिला कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने क्वालीफाइंग दौर में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 713 अंक बनाकर अंताल्या में हो रहे तीरंदाजी विश्व कप में शीर्ष वरीयता पाई। ज्योति के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय महिला टीम को भी शीर्ष वरीयता मिली। मैक्सिको और भारत को पहले दौर में बाय मिला और अब वे सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे।

विश्व चैम्पियनशिप 2021 की रजत पदक विजेता ज्योति ने 72 में से 66 निशाने सटीक लगाये और सारा लोपेज के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की जो उन्होंने 2015 में कोलंबियाई राष्ट्रीय ट्रायल में बनाया था। 26 साल की ज्योति ने 50 मीटर की दूरी पर रखे टारगेट पर नियमानुसार 72 तीर मारे। हर तीर के निशाने पर लगने के अधिकतम 10 अंक होते हैं। ऐसे में 720 अंकों में से ज्योति ने महज 7 अंक गंवाए और विश्व रिकॉर्ड धारक बन गईं।

पहले छह दौर में 353 स्कोर बनाने के बाद ज्योति ने 360 में से 360 स्कोर किया। विश्व रैंकिंग में नंबर 11 पर मौजूद ज्योति के इस प्रदर्शन ने एशियाई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया जो साल 2017 में दक्षिण कोरिया की सो चेवोन ने 709 अंक के साथ एशियाई चैम्पियनशिप के दौरान बनाया था।

क्वालिफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहीं मेक्सिको की दाफ्ने किंतेरो ने 711 अंक कमाए जबकि तीसरे स्थान पर रहीं सारा लोपेज ने 710 अंक अर्जित किए।

विश्व कप में पदार्पण कर रही अदिति स्वामी 700 अंक के साथ 15वें और अवनीत कौर 699 अंक लेकर 19वें स्थान पर रही। साक्षी चौधरी 694 अंक लेकर 26वें नंबर पर रहीं।। पुरूष कम्पाउंड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन में भारतीय टीम छठे स्थान पर रही। ओजस देवतले 709 अंकों के साथ 17वें स्थान पर रहे, रजत चौहान 29वें, प्रथमेश जावकर 30वें और ऋषभ यादव 38वें नंबर पर रहे।

Tags:    

Similar News