Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

भारत में 90 लाख लोगों ने देखा महिला टी20 विश्व कप का फाइनल

भारत में 90 लाख लोगों ने देखा महिला टी20 विश्व कप का फाइनल
X
By

Press Trust of India

Updated: 13 April 2022 8:38 PM GMT

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल को भारत में 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा जो कि टीवी और डिजीटल प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या का नया रिकार्ड है। भारत हालांकि इस मैच में आस्ट्रेलिया से हार गया था जिसे देखने के लिये मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर 86,174 दर्शक उपस्थित थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टीवी और डिजीटल दर्शकों के आंकड़े गुरुवार को जारी किये जिसके अनुसार हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने क्रिकेट प्रेमियों में इस टूर्नामेंट में प्रति खासी दिलचस्पी जगायी। भारत में यह टूर्नामेंट कुल पांच अरब 40 करोड़ मिनट देखा गया। किसी खास मैच को कितने समय तक कितने लोगों ने देखा, इस आधार पर कुल मिनट के ये आंकड़े तैयार किये गये। आस्ट्रेलिया में 21 फरवरी से आठ मार्च तक चले टूर्नामेंट में आईसीसी डिजीटल चैनल खूब चला। इन वीडियो को कुल एक अरब दस करोड़ बार देखा गया। इससे यह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट बन गया। असल में यह 2019 पुरुष विश्व कप के बाद सर्वाधिक देखा जाने वाला टूर्नामेंट था।

यह भी पढ़ें: शेफाली वर्मा के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, टी20 विश्वकप में सबसे युवा 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनी

यह भी पढ़ें: भारत का घरेलू सेटअप ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड से 5-6 साल पीछे है- हरमनप्रीत कौर

Next Story
Share it