Begin typing your search above and press return to search.

टेनिस

लिएंडर पेस ने कोरोनावायरस को लेकर लोगों को दी सलाह, कहा झूठी अफवाहों से बचें

लिएंडर पेस ने कोरोनावायरस को लेकर लोगों को दी सलाह, कहा झूठी अफवाहों से बचें
X
By

Press Trust of India

Updated: 19 April 2022 5:38 AM GMT

भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में लोगों को घबराना नहीं चाहिए और फर्जी खबरों के जाल में फंसने से बचना चाहिए। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया। घातक कोरोना वायरस के कारण विश्व भर के 157 देशों में अब तक 8809 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2,18,631 लोग संक्रमित हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 169 पर पहुंच गयी है।

दिग्गज खिलाडी लिएंडर पेस ने ट्वीट किया, ''अभी हम जंग में एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी का सामना कर रहे हैं जो तेजी से विश्व भर में अपने पांव पसार रहा है। ऐसे समय में यह महत्वपूर्ण है कि हम समाज में अपनी भूमिका निभाएं और स्वस्थ समाज सुनिश्चित करने में अपना योगदान दें। '' इस 46 वर्षीय खिलाड़ी ने इस संबंध में कई ट्वीट किये हैं और लोगों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह को मानने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ''यह महत्वपूर्ण है कि हम विश्व स्वास्थ्य संघठन (डब्ल्यूएचओ) और भारत के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करें। घबरायें नहीं और फर्जी खबरों के जाल में न फंसे। यह भी महत्वपूर्ण है कि हम अपने आसपास के लोगों को इस बारे में शिक्षित करने में मदद करें जैसे कि कामगार, जिनके पास आसानी से जानकारी नहीं पहुंचती है। ''

यह भी पढ़ें: लिएंडर पेस डेविस कप टीम में बरकरार, दिविज शरण रिजर्व खिलाड़ी होंगे

यह भी पढ़ें: लिएंडर पेस के करियर की तीन सबसे बड़ी जीत

Next Story
Share it