कोविड-19 वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में अब तक कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों ने आर्थिक मदद की है। भारतीय शटलर बी साई प्रणीत भी इस लड़ाई में आगे आये हैं। उन्होंने 3 लाख रूपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 1 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी है।
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साई प्रणीत ने ट्वीट कर कहा, “मैंने कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में पीएम राहत कोष के लिए 3 लाख और तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख का योगदान दिया। आशा है कि मेरा योगदान इस कठिन परिस्थिति में राष्ट्र की मदद करेगा।”
I contributed 3 lakhs for PM relief fund and 1 lakh for telangana state CM relief fund as my part in this fight against covid-19 . Hope my contributions help the nation in this tough situation. @PMOIndia @narendramodi @TelanganaCMO @KTRTRS
— Sai Praneeth (@saiprneeth92) April 8, 2020
इससे पहले पी कश्यप ने भी आर्थिक सहायता दी थी। दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने ट्वीट किया, “मैंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख रुपये का योगदान दिया। मैं स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और आपातकालीन सेवा प्रदाताओं को सलाम करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान उनकी मदद करेगा।”
इससे पहले 23 बार के बिलियडर्स और स्नूकर चैम्पियन पंकज आडवाणी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केदार जाधव, पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान भी इसके लिए योगदान कर चुके हैं।
COVID-19: भारतीय ओलंपिक संघ आई मदद के लिए आगे, जुटाये 71 लाख रूपये