कोविड-19 महामारी से इस समय पूरा देश जूझ रहा है। इसके खिलाफ जंग में कई खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी आर्थिक मदद के लिए आगे आये हैं। अब बैडमिंटन खिलाड़ी पी कश्यप भी इस सूचि में शामिल हो गए हैं। पी कश्यप ने अपने राज्य तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख रूपये दान किये हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से भी की।
दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता कश्यप ने ट्वीट किया, “मैंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 लाख रुपये का योगदान दिया। मैं स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और आपातकालीन सेवा प्रदाताओं को सलाम करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरा योगदान उनकी मदद करेगा।”
I contributed Rs 3 lakhs to the Telangana CM Relief Fund . I salute the health care workers and emergency service providers . I hope my contribution helps them . @TelanganaCMO @KTRTRS #LetsFightCoronaTogether pic.twitter.com/wKa9W998a9
— Parupalli Kashyap (@parupallik) April 6, 2020
धनराज पिल्लै ने पांच लाख रूपये किये थे दान:
भारत के चैम्पियन हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पीएम केयर्स फंड में पांच लाख रूपये का योगदान दिया है। चार ओलंपिक और चार विश्व कप खेल चुके भारत के पूर्व कप्तान ने कहा ,‘यह सभी की जिम्मेदारी है कि पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे। मैंने पीएम केयर्स फंड में पांच लाख रूपये दिये है और कल महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन लाख रूपये दूंगा।’’ उन्होंने कहा ,‘संकट की इस घड़ी में हम सभी को अपनी ओर से योगदान देना चाहिये। मैं सुनील शेट्टी फाउंडेशन में भी दो लाख रूपये दे रहा हूं।यह मेरी ओर से छोटा सा योगदान है।’’
इससे पहले 23 बार के बिलियडर्स और स्नूकर चैम्पियन पंकज आडवाणी, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, केदार जाधव, पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान भी इसके लिए योगदान कर चुके हैं।