अन्य
COVID-19: भारतीय ओलंपिक संघ आई मदद के लिए आगे, जुटाये 71 लाख रूपये
भारतीय ओलंपिक संघ ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न राष्ट्रीय महासंघों और राज्य ईकाइयों के जरिये 71 लाख रूपये की सहायता राशि जुटाई है। आईओए महासचिव राजीव मेहता ने एक बयान में कहा ,''आईओए अपने राष्ट्रीय खेल महासंघों और राज्य संघों को धन्यवाद देता है जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिये आगे आये हैं।''
राजीव मेहता ने आगे कहा ,'' इस चुनौतीपूर्ण समय में ओलंपिक परिवार का साथ आकर देश की मदद करना ये साबित करता है कि खेलों की सेवा के लिये हम मजबूती से एकजुट होकर देश को गौरवान्वित करेंगे ।'' आईओए ने यह रकम प्रधानमंत्री राहत कोष में दी है।
यह भी पढ़ें: आईओसी ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और तैयारियों की जानकारी मांगी- नरिंदर बत्रा
यह भी पढ़ें: आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, स्थगित हुए ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट का होगा आयोजन