एशियन मेंस वॉलीबॉल चैंपियनशिप: क्वार्टरफ़ाइनल में हारने के बाद अब सातवें स्थान के लिए भारत और पाकिस्तान की होगी टक्कर

Update: 2019-09-20 11:06 GMT

ईरान की राजधानी तेहरान में खेली जा रही एशियन मेंस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय वॉलीबॉल टीम अब शनिवार को सातवें-आठवें स्थान के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी। इससे पहले पूल ई यानी क्लासिफ़िकेशन राउंड में भारत को ऑस्ट्रेलिया और ईरान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद क्वार्टरफ़ाइनल में भी भारत को दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था, इस हार के बाद भारत की टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदों पर विराम लग गया था। क्वार्टरफ़ाइनल में भारत ने दक्षिण कोरिया को कड़ी टक्कर दी थी, 20-25 और 23-25 से पहले दो सेट में हारने के बाद टीम इंडिया ने तीसरा सेट 25-20 से जीत लिया था। हालांकि चौथे सेट में कोरिया ने भारत को 25-21 से हराते हुए मैच और सेमीफ़ाइनल का टिकट हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें: कैसे भारत ने कज़ाख़स्तान को हराकर किया था बड़ा उलटफेर ?

इसके बाद भारत का मुक़ाबला पांचवें और छठे स्थान के लिए चाइनीज़ ताइपे से शुक्रवार को हुआ जहां भी भारत ने टक्कर अच्छी दी। लेकिन 3-1 से मुक़ाबला दक्षिण कोरिया के पक्ष में गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 25-20 से पहला सेट जीतते हुए आग़ाज़ अच्छा किया था। लेकिन इसके बाद चाइनीज़ ताइपे ने अगले तीन सीट 25-22, 25-11 और 25-16 से हराते हुए भारत को सातवें और आठवें स्थान के लिए लड़ने पर छोड़ दिया है।

प्रो कबड्डी इतिहास के 'डिफ़ेंडरों के डॉन' को जानिए जिन्होंने लिए हैं एक मैच में डबल 'हाई फ़ाइव'

सातवें और आठवें स्थान के लिए भारत का मुक़ाबला शनिवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेला जाएगा। वॉलीबॉल में पाकिस्तान की टीम भारत से FIVB रैंकिंग में कहीं ऊपर है, भारत जहां 131वें स्थान पर है तो पड़ोसी देश पाकिस्तान 65वें नंबर पर है। अगर भारत की इस मुक़ाबले में जीत होती है तो टीम इंडिया एशियन मेंस वॉलीबॉल चैंपियनशिप में 7वें नंबर पर समाप्त करेगी। लेकिन अगर भारत की हार होती है तो पाकिस्तान सातवें पर रहेगा और भारत आठवें नंबर पर रहेगा।

इस टूर्नामेंट में भारत ने दो मुक़ाबले जीते हैं, जिसमें उन्होंने कज़ाख़स्तान को हराते हुए बड़ा उलटफेर किया था और फिर ओमान को भी भारत ने शिकस्त दी थी। इस जीत के बाद भारत टोक्यो ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स के लिए क्वालिफ़ाई कर चुका है, जहां भारतीय वॉलीबॉल टीम जनवरी 2020 में खेलेगी।

Similar News