दिनभर के सभी खेलों की प्रमुख खबरें-28 जनवरी 2020

Update: 2020-01-28 13:46 GMT

चेन्नई की नाविक नेथरा कुमानन ने जीता विश्व कप में कांस्य पदक

चेन्नई की सेलर(नाविक) नेथरा कुमानन ने मियामी में आयोजित हुए सेलिंग वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीता है। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोई भी पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला नाविक बनी है। उन्होंने 25 जनवरी में हमपेल वर्ल्ड सीरीज के दूसरे दौर में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता का स्वर्ण यूएस की एरिका रेनेका के नाम रहा। जबकि रजत ग्रीस की वासिलिया कराचलियौ ने कब्जा जमाया।

इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल और फाइनल की तारीख का हुआ ऐलान

भारत की चर्चित फुटबॉल लीग 'इंडियन सुपर लीग' के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों की तारीख की घोषणा हुई है। फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) ने मंगलवार को बहुचर्चित लीग के खिताबी मुकाबले और सेमीफाइनल की तारीखों का ऐलान किया है। सभी सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले शनिवार और रविवार को रखे गये हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन:भारतीय दिग्गज लिएंडर पेस की चुनौती समाप्त, दूसरे दौर में हारकर बाहर

ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भारतीय दिग्गज लिएंडर पेस की चुनौती समाप्त हो गई है। मंगलवार को खेले गये मुकाबले में भारतीय-लत्वियाई जोड़ी दूसरे दौर की चुनौती को पार नहीं कर सकी। मिश्रित युगल के मुकाबले में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और ब्रिटेन के जेमी मरे ने भारतीय लिएंडर पेस व उनकी लात्वियाई जोड़ीदार जेलेना ओस्तापेंको की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हरा दिया। गौरतलब है कि अनुभवी पेस का यह आखिरी ऑस्ट्रेलियाई ओपन था।

PBL 2020: पुणे 7 ऐसेस ने रोमांचक मैच में बेंगलुरु रैप्टर्स पर जीत दर्ज की

चेन्नई की सेलर(नाविक) नेथरा कुमानन ने मियामी में आयोजित हुए सेलिंग वर्ल्ड कप में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक जीता है। वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कोई भी पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला नाविक बनी है। उन्होंने 25 जनवरी में हमपेल वर्ल्ड सीरीज के दूसरे दौर में तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता का स्वर्ण यूएस की एरिका रेनेका के नाम रहा। जबकि रजत ग्रीस की वासिलिया कराचलियौ ने कब्जा जमाया।

ISL 2019/20: नार्थईस्ट को हराकर शीर्ष पर पहुंची कोलकाता

बीते सोमवार विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में नार्थईस्ट यूनाइटेड और एटीके (कोलकाता) के बीच इंडियन सुपर लीग का 68वां मैच खेला गया, जिसे कोलकाता ने 1-0 से जीत लिया। कोलकाता की ओर से बलवंत सिंह ने मैच का इकलौता गोल किया। इस जीत के बाद कोलकाता 27 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ नार्थईस्ट 11 अंको के साथ नौवें स्थान पर है।

Similar News