2019 एशियन मेंस वॉलीबॉल चैंपियनशिप: कज़ाख़स्तान को मात देने के बाद भारत की नज़र अप चाइना को हराकर एक और उलटफेर करने पर

Update: 2019-09-14 06:41 GMT

ईरान की राजधानी तेहरान में खेली जा रही 17वीं एशियन मेंस वॉलीबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए विश्व रैंकिंग में 39 और टूर्नामेंट में दूसरी सीड कज़ाख़स्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया। अब भारत का अगला मुक़ाबला अब से कुछ ही देर बाद दोपहर 2.30 बजे तेहरान में चाइना के ख़िलाफ़ होगा।

भारत ने रोमांचक मुक़ाबले में कज़ाख़स्तान को हराकर किया था बड़ा उलटफेर

चाइना के ख़िलाफ़ भारत का मुक़ाबला कितना मुश्किल हो सकता है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि चाइना FIVB वर्ल्ड रैंकिंग में 20वें पायदान पर है, जबकि भारत का स्थान 131वां है। साथ ही साथ इस टूर्नामेंट में जहां भारत अनसीडेड है तो चाइना को 6ठी वरीयता हासिल है।

चाइना मेंस वॉलीबॉल में तीन बार का एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट भी रहा है और तीन बार चाइना ने एशियन चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। लेकिन फिर भी इस मुक़ाबले में भारत को पूरी तरह नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता, क्योंकि कज़ाख़स्तान के ख़िलाफ़ भी भारत ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए 5 सेट चले मुक़ाबले में 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

https://twitter.com/TheBridge_IN/status/1172512301695426561?s=20

टीम इंडिया एक बार फिर उसी प्रदर्शन को दोहराने की फ़िराक़ में होगी, आपको बता दें कि भारत को इस टूर्नामेंट में सीधे एंट्री नहीं मिली थी। तुर्केमेनिस्तान के डिसक्वालिफ़ाइड होने के बाद भारत और श्रीलंका 17वीं मेंस एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफ़ाई कर पाई है।

कैसे कर सकती है भारतीय वॉलीबॉल टीम ओलंपिक में क्वालिफ़ाई ?

लेकिन अब भारत के सामने ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स खेलने का भी शानदार मौक़ा होगा, क्योंकि टीम इंडिया ने कज़ाख़स्तान को हराने के बाद पूल ई में जगह बना ली है। और इसके बाद भारत ओलंपिक क्वालिफ़ायर्स भी खेल सकता है। भारत पूल सी में है, जहां टीम इंडिया के साथ कज़ाख़स्तान, चाइना और ओमान की टीम है। चाइना से होने वाले आज के मुक़ाबले के बाद रविवार को भारत के सामने ओमान की चुनौती होगी। ओमान भी इस टूर्नामेंट में अनसीडेड है और FIVB रैंकिंग में ओमान का स्थान भारत से कहीं नीचे है।

Similar News