आईटीटीएफ एथलीट आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बने शरत कमल

शरत कमल को 187 वोट मिले जबकि उनसे अधिक वोट सिर्फ रोमानिया की एलिजाबेटा समारा (212) को ही मिले।

Update: 2022-11-16 09:42 GMT

अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के खिलाड़ियों के आयोग में भारतीय अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल को चुन लिया गया हैं। इसी के साथ शरत आयोग में चुने जाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। खास बात है कि शरत कमल को 187 वोट मिले जबकि उनसे अधिक वोट सिर्फ रोमानिया की एलिजाबेटा समारा (212) को ही मिले।

भारत की ओर से शरत के अलावा एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशनिया से आठ खिलाड़ी (चार पुरूष और चार महिला) 2022 से 2026 के लिये आयोग में चुने गए हैं।

स्टार खिलाड़ी शरत कमल ने भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, "मैं काफी अभिभूत हूं । मैं समूचे एशिया और हर मतदाता को इस प्यार और विश्वास के लिये धन्यवाद देता हूं । इसके अलावा प्रशासकों की समिति को भी मेरा नाम आईटीटीएफ को भेजने के लिये धन्यवाद देता हूं।''

गौरतलब है कि शरत कमल को इस साल देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेलरत्न के लिये भी चुना गया है। इसके अलावा वह भारतीय ओलंपिक संघ के एथलीट आयोग के भी उपाध्यक्ष हैं ।

Tags:    

Similar News