पीएसपीबी ने अपने नाम की राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप, महिला और पुरुष वर्ग दोनों में जीते ख़िताब

पीएसपीबी की टीम का पुरुष वर्ग का यह 25वां खिताब है ,जबकि महिला वर्ग में टीम 16वीं बार टूर्नामेंट में चैंपियन बनी

Update: 2022-04-22 08:04 GMT

मेघलाय के शिलांग में 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जहां पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए, 83वीं सीनियर राष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग के खिताब अपने नाम किये। पीएसपीबी की टीम का पुरुष वर्ग का यह 25वां खिताब है ,जबकि महिला वर्ग में टीम 16वीं बार टूर्नामेंट में चैंपियन बनी। पीएसपीबी की पुरुष और महिला दोनों टीमों ने फाइनल में महाराष्ट्र को समान अंतर से 3-0 से हराया।

पुरुष वर्ग के फाइनल में पीएसपीबी की टीम सामना का महाराष्ट्र की टीम के साथ हुआ। जहां महाराष्ट्र के दीपित आर पाटिल, सिद्धेश पांडे और युवा जश मोदी ने पीएसपीबी को कड़ी चुनौती दी। फाइनल में पीएसपीबी के कप्तान शरथ ने खुद बाहर बैठकर फाइनल में मानव ठक्कर को मौका दिया, जहां मानव ने कप्तान को निराश नहीं किया। फाइनल में दीपित ने पहले मैच में साथियान से दो गेम जीते लेकिन पीएसपीबी के खिलाड़ी ने आखिर में अपने अनुभव का इस्तेमाल करके (11-0, 10-12, 9-11, 11-5, 11-8) से जीत दर्ज की।

हरमीत ने फॉर्म में चल रहे सिद्धेश पांडे से पहला गेम हार गए ,लेकिन इसके बाद जबरदस्त वापसी की और (11-3, 11 -3, 2-11, 11-7) से मैच में शानदार जीत दर्ज की । मानव ने भी जश मोदी से पहला गेम गंवाने के बाद वापसी की और (10-12, 11-1, 11-4, 12-10 ) से जीतकर अपनी टीम को ख़िताब जीता दिया।

वही महिला वर्ग में भी पीएसपीबी की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। जहां फाइनल के पहले मुकाबले में अर्चना कामथ ने दिया चितले को (11-2, 11-7, 11-5) से हराया जबकि दिग्गज खिलाडी मनिका बत्रा को भी जीत के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा, उन्होंने स्वास्तिका घोष को (11-4, 11-7, 15-13) से हराया , वही रीथ ऋषि ने अनन्या बसाक को (11-6, 5-11, 11-8, 11-7) से हराकर अपनी टीम को टूर्नामेंट जिताया।

Similar News