World TT Championship: भारतीय महिला टीम को जर्मनी से मिली हार, मनिका बत्रा ने किया निराशाजनक प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम को जर्मनी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

Update: 2022-10-01 12:43 GMT
World TT Championship: भारतीय महिला टीम को जर्मनी से मिली हार, मनिका बत्रा ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
  • whatsapp icon

आईटीटीएफ विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को जर्मनी से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। मनिका अपने दोनों मैचों में हार गई। वहीं श्रीजा अकुला और दीया चितले ने अपने मुकाबलों में शानदार जीत हासिल करी लेकिन मनिका के प्रदर्शन के चलते टीम को जर्मनी ने हरा दिया।

विश्व में 44वें नंबर की बत्रा दुनिया की आठवें नंबर की यिंग हान के सामने नहीं टिक पाई। जर्मन खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 3-0 (11-3 11-1 11-2) से हराकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। जिसके बाद युवा चैंपियन विश्व की 77वें नंबर की श्रीजा ने जर्मनी की नीना मित्तलहम को 3-0 (11-9 12-10 11-7) से हराकर भारत को वापसी दिलाई। इस जीत की लय में ही विश्व में 122वें स्थान की दीया ने सबाइन विंटर पर कड़े मुकाबले में 3-1 (11-9 8-11 11-6 13-11) से जीत दर्ज करके भारत को बढ़त दिला दी।

पहले मुकाबले में मिली हार के बाद एशियाई खेलों की पदक विजेता बत्रा ने अपने दूसरे मैच में दमदार शुरुआत की, लेकिन वह पहला गेम जीतने के बावजूद दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी मित्तलहम से 1-3 (11-7 6-11 7-11 8-11) से हार गई जिससे मुकाबला 2-2 से बराबर हो गया। और आखिर में श्रीजा निर्णायक मैच में यिंग से 0-3 (3-11 5-11 4-11) हार गई। इसके बाद भारतीय महिला टीम ग्रुप पांच में तीसरे स्थान पर है।

वहीं भारतीय पुरुष टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और ग्रुप दो के शुरुआती मुकाबले में उज्बेकिस्तान को 3-0 से आसान जीत दर्ज की। इसी जीत के साथ भारत ग्रुप दो में जर्मनी और फ्रांस के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय पुरुष टीम का अगला मुकाबला जर्मनी से जबकि महिला टीम का चेक गणराज्य से होगा।

Tags:    

Similar News